इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को घर में हराया, तीसरा मैच जीतकर सीरीज 2-1 से नाम की

पाकिस्तान में बहुत सालों बाद पिछले 1 साल से विदेशी टीमें क्रिकेट खेलने आ रही हैं और लगभग डेढ़ दशक बाद दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान ये समझाने में सफल रहा है की हमारे देश में आपको कोई खतरा नहीं है और यहाँ अपनी टीम भेज सकते हैं.
बहुत सालों के इंतजार के बाद देश में क्रिकेट की वापसी तो हो गई मगर पाकिस्तान की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी और हर आने वाली टीम से हार रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया उसके बाद इंग्लैंड और अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर हरा दिया.
जो भी आता है मेजबान को हराकर चला जाता है. हमने इस सीरीज से पहले एक आर्टिकल में इस बात की आशंका व्यक्त की थी की कप्तान बाबर की कप्तानी खतरे में है और न्यूजीलैंड के साथ कल शाम खत्म हुई सीरीज और इसमे पाकिस्तान की 2-1 से हार के बाद अब इस बात के आसार काफी बढ़ गए हैं की बाबर की छुट्टी हो सकती है.
पाकिस्तान से प्राप्त समाचारों पर यकीन किया जाए तो इस बात के पक्के आसार हैं की बाबर की जगह शान मसूद को कप्तान बनाया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट और टी20 में चटाई धूल
लगभग 20 साल से भी ज्यादा समय बाद पाकिस्तान में खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले पाकिस्तान को टेस्ट में 1-0 से हराया और उसके बाद खेला गया एकमात्र टी20 मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता. दौरे पर खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी कंगारुओं ने 2-1 से अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी धोया
बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में खेलने पाकिस्तान आई जोड़ी का जलवा में खूब दिखा. सपाट विकेटों पर खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया. बात यहीं नहीं रुकी उसके बाद खेली गई 7 मैच की टी20 सीरीज में अंग्रेजों ने बाबर आजम की टीम को 4-3 से धो दिया.
न्यूजीलैंड ने नहीं जीतने दी सीरीज
और साल के अंत में खेलने आई कीवी टीम ने भी ना पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज जीतने दी और हालत ये कर दी की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज नहीं कर पाने का गुस्सा उतारने निकली पाकिस्तान को उल्टा वनडे सीरीज में 2-1 से रौंद दिया. अब पाकिस्तान में इस बात की जोर शोर से चर्चा है की टीम का कप्तान बदला जा सकता है.