Aus-Ind 3rd Test आज से, ये होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Aus-Ind 3rd Test: मध्य प्रदेश के इंदौर में होलकर स्टेडियम से आज सुबह 9.30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आप हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स के बाकी चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं.
भारतीय टीम पहले दोनों टेस्ट जीतकर इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे है और क्योंकि भारत अब ये सीरीज नहीं हारेगा तो ट्रॉफी पिछली सीरीज जीत की वजह से भारत के ही पास रहेगी. ये ट्रॉफी भी बिल्कुल एशेज की तरह ही होती है, मतलब अगर सीरीज बराबर छूट जाती है तो ट्रॉफी पिछली सीरीज के विजेता के पास रहती है.
इस टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का कर लेगी. अगर भारतीय टीम मैच में जीत हासिल कर लेती है तो लगातार चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा बना रहेगा.
आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब से ये ट्रॉफी की शुरुआत की गई है हमेशा से चार टेस्ट ही खेले जा रहे हैं, जो एक बार ऑस्ट्रेलिया तो एक बार भारतीय धरती पर खेले जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया पिछले 19 साल में भारत में कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है, और इस मैच को जीतकर ये सूखा खत्म करना उनका पहला मकसद है.
आधी अधूरी ताकत से उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
आपको पता है की घरेलू परिस्थितियों और 2-0 की अजेय बढ़त के साथ भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ इस मैच में उतर रही है. वहीं, मेहमान कंगारू टीम अपने नियमित कप्तान को भी निजी कारणों से खो चुकी है, तो साथ ही इस भारत दौरे पर आए पाँच खिलाड़ियों को भी वापस भेज चुकी है.
रेग्युलर कप्तान पैट कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इस मैच में पैट कमीन्स की जगह टीम की कमान संभालेंगे. टीम को ओपनर डेविड वारनर की जोरदार कमी महसूस होगी तो मिचेल स्टार्क के आने से टीम को मजबूती मिलेगी.

ऐसे हो सकती हैं दोनों संभावित टीमें
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी/उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन.