Aus-Ind Test Series: तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को जीवित किया कंगारुओं ने

India vs Australia 3rd Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. कंगारू टीम ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया है. ये मैच इस सीरीज का वो मैच साबित हुआ है जिसने कंगारुओं की सीरीज में वापसी करवा दी है.
1 मार्च से शूरु हुआ ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है. पिछले दोनों टेस्ट की तरह ही ये भी पूरे पाँच दिन नहीं खेला जा सका और केवल तीसरे दिन के पहले सेशन में ही इसका नतीजा देखने को मिल गया है. इस टेस्ट की पिच को जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना मिलनी तय है.
आपको बता दें की पहली पारी में भारतीय टीम केवल 109 रन पर आल आउट हो गई थी और उसके बाद खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया भी 200 के स्कोर तक पहुँचने में असफल रही थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे पर भारत पर 88 रनों की ऐसी बढ़त हासिल कर ली जो इस टेस्ट का फैसला उनके हक में करने के लिए काफी थी. पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 156 रन तक पहुंचा दिया था. दूसरे दिन हालांकि जल्दी जल्दी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरे और 200 का स्कोर भी टीम पार नहीं कर पाई.
दूसरी पारी में भी ढह गई भारतीय बल्लेबाजी
पहली पारी से कोई भी सबक नहीं लेते हुए भारत के विश्व के सबसे मशहूर बल्लेबाज एक एक करके ताश के पत्तों की तरफ बिखरते गए और पूरी टीम केवल 164 रन पर ढेर हो गई और कंगारू टीम को टेस्ट जीतने के लिए केवल 76 रन का टारगेट मिला.
रोक नहीं पाए भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को
जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के केवल 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया है. हालांकि उस्मान ख्वाजा के रूप में टीम का पहला विकेट उस समय गिर गया जब स्कोरबोर्ड पर एक भी रन अंकित नहीं था. लेकिन उसके बाद लबुशेन और ट्रेविस हेड ने भारत के गेंदबाजों को और मौका नहीं दिया. लबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 49 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ दी मैच
ऑस्ट्रेलिया की और से इस मैच में नाथन लियॉन ने शानदार गेंदबाजी की. लियॉन ने पहली पारी में जहाँ 3 विकेट प्राप्त किए तो दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए 8 शिकार अपने नाम कर डाले. ये लियॉन का अबतक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है भारत के खिलाफ और इस परफ़ॉर्मेंस के लिए नाथन को मैन ऑफ दी मैच अवॉर्ड दिया गया है.