आज की क्रिकेट खबर

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, क्या प्लेइंग इलेवन भी जुटा पाएगी

मौजूदा गावस्कर बॉर्डर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी है. पहले दोनों टेस्ट हारने के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुरी तरह से पस्त हैं, वहीं टीम इंडिया आकाश में उड़ रही है.

अब जबकि तीसरे टेस्ट के दिन नजदीक आ रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम एक और बुरे दौर से रूबरू हो रही है. खबर है की टीम के एक दो नहीं बल्कि कई स्टार प्लेयर अगले टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध नहीं होंगे.

इन खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. इस लिस्ट का सबसे पहला नाम था ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर जो की इस दौरे पर बिना कोई टेस्ट खेले ही घर वापस हो लिए. हालांकि एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड और मार्श कप में खेलते हुए नजर आएंगे.

एगर के बाद जो दो बड़े नाम हैं वो हैं डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड. ये दोनों खिलाड़ी भी टीम से बाहर हो चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टीम का साथ छोड़ चुके हैं.

वार्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई पूरी नहीं कर सकता

जब टीम किसी सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही हो तो ये झटके बहुत नुकसान वाले साबित हो सकते हैं. आपको बता दें की भारत की स्पिन पिचों को देखते हुए इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया 4 स्पिनरों के साथ उतरा था. नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन, टॉड मर्फी और एश्टन एगर को इस सीरीज के सभी चार मैचों की टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था.

लेकिन जैसा की हम बता चुके हैं एश्टन एगर बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश लौट चुके हैं तो मिचेल स्वेपसन को भी अबतक मौका नहीं मिला है. टीम ने अबतक टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन को आजमाया है लेकिन ये दोनों ही कोई खास कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रहे हैं.

इन दोनों ने ही इस सीरीज में अपने अपने डेब्यू मैच खेले हैं. आपको बता दें की डेविड वॉर्नर चोट से उबरने के लिए सिडनी जाएंगे लेकिन उनके चार मैच की इस टेस्ट सीरीज के बचे मैचों में खेलने की उम्मीद नहीं है हालांकि वो वनडे सीरीज में वापसी कर लेंगे ऐसा ऑस्ट्रेलिया की टीम को उम्मीद है. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से मुंबई वनडे के साथ होगी.