Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. BIRTHDAY

Happy Birthday Usman Khwaja: 37 के हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर, जूते विवाद की वजह से आए इस साल चर्चा में

Happy Birthday Usman Khwaja: 37 के हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर, जूते विवाद की वजह से आए इस साल चर्चा में
हाल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले पर्थ टेस्ट में अपने जूते पर कुछ विशेष नाम लिखे होने की वजह से आईसीसी ने ख्वाजा को लताड़ लगाई थी और इस तरह के जूते नहीं पहनने का आदेश दिया था. इसके बाद ख्वाजा ने काली पट्टी बांधकर इस चीज का विरोध किया था.

Happy Birthday Usman Khwaja: ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के सबसे ताकतवर देशों में गिना जाता है, और अगर बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो ये वो टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.

कई बार इस बात की चर्चा हुई की ऑस्ट्रेलिया खेल भावना के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए क्रिकेट के मैदान में कदम रखती है. ये वो देश है जिसने दुनिया को एक नहीं बल्कि ढेरों दिग्गज क्रिकेटर दिए.

कुछ ऐसे हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नाम कमाए तो कुछ ऐसे जो आए और कहीं खो भी गए. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) भी ऐसे ही शानदार बल्लेबाज हैं जो आज यानी 18 दिसंबर 2023 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उस्मान की गिनती एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर होती है जिन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 93 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

उस्मान ख्वाजा का करियर अभी अपने चरम पर है और वो डेविड वार्नर के साथ अभी टीम के मजबूत स्तम्भ हैं. आपको बता दें की उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर भी हैं.

5 फीट 10 इंच लंबे इस क्रिकेटर का परिवार बाद में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शिफ्ट हो गया था, तब उस्मान की उम्र 5 साल थी. उन्होंने 2010-11 की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया. उन्होंन सिडनी में अपना पहला टेस्ट मैच खेला.

हासिल है पायलट की डिग्री

न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी से एवियेशन में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले उस्मान ख्वाजा एक कमर्शियल पायलट भी हैं. सबसे खास बात है कि उस्मान ने अपना बेसिक पायलट लाइसेंस तब हासिल कर लिया था, जब उनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी नहीं था. हालांकि उनकी रुचि क्रिकेट में थी और उन्होंने इसी खेल में अपना करियर बनाने का सोचा.

usman khwaja
अपनी पत्नी के साथ उस्मान ख्वाजा

सभी फॉर्मेट में दर्ज हैं 10 हजार से ज्यादा रन

उस्मान ख्वाजा ने 3 जनवरी 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अपने करियर की शुरुआत की. फिर 2013 में उन्हें वनडे क्रिकेट में पहली बार खेलने का मौका मिला जबकि 2016 में उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इस खिलाड़ी के नाम टेस्ट में कुल 5135 और वनडे में 1554 रन हैं, उन्होंने 165 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 11000 से भी अधिक रन बनाए हैं.

रंगभेद का भी हो चुके हैं शिकार

उस्मान को हालांकि उनके रंग के कारण भी भेदभाव झेलना पड़ा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझसे कहा जाता था कि मेरी त्वचा का रंग सही नहीं है. मुझे बताया जाता कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं, ऐसे में चयनकर्ता मुझे नहीं चुनेंगे. तब लोगों की ऐसी ही मानसिकता थी, हालांकि अब इसमें काफी बदलाव आया है.’ इसी साल इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान भी उनका इंग्लिश दर्शकों के साथ झगड़ा हो गया था.