Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. BIRTHDAY

49 साल के हुए वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग, 10वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई

49 साल के हुए वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग, 10वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
Ricky Ponting: दुनिया के सबसे सफल वनडे कप्तान रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग आज अपना 49वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. पोंटिंग ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 

Happy Birthday Ricky Ponting: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के अबतक के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार और वनडे के निर्विवाद तौर पर सबसे सफल कप्तान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग आज 49 साल के हो गए हैं.

रिकी पोंटिंग का जन्म 19 दिसंबर, 1974 को तस्मानिया (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ था. बाद के समय में रिकी पोंटिंग विश्व क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी साबित हुए और उन्हे पंटर के उपनाम से भी पुकारा गया, ये नाम पोंटिंग को इसलिए मिला क्योंकि वो साथी खिलाड़ियों के साथ छोटी छोटी शर्त लगाते रहते थे.

आपको ये भी बता दें की रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया देश का सबसे बड़ा सम्मान AO भी मिल चुका है. रिकी ने अपनी बल्लेबाजी से तो कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी के कई रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है.

पुल शॉट के सबसे बड़े ज्ञाता माने गए रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का भारत के साथ हमेशा एक गहरा नाता रहा है. आईपीएल की शुरुआत होने के बाद रिकी पोंटिंग पहले एक खिलाड़ी, और फिर कोच के तौर पर हमेशा भारत में मौजूद रहे हैं. रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी में टाइमिंग के धनी थे. रिकी पोंटिंग के पास हर शॉट के लिए काफी टाइम होता था.

आज के जमाने में दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा को सबसे अच्छी टाइमिंग वाला बल्लेबाज मानते हैं, और इसलिए वो सबसे अच्छा पुल शॉट भी मारते हैं, लेकिन असल में पुल शॉट के असली मास्टर रिकी पोंटिंग ही थे, जो उस दौर की मुश्किल गेंदबाजी और फील्डिंग परिस्थितियों में भी कमाल की टाइमिंग के साथ पुल शॉट मारा करते थे.


भारत के साथ खास है पोंटिंग का रिश्ता

इस बात को खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कई बार कहा है. रोहित शर्मा से जब भी इस बारे में पूछा जाता है कि उन्होंने किसे देखकर इतना अच्छा पुल शॉट मारना सीखा है, या उन्हें सबसे अच्छी टाइमिंग वाला बल्लेबाज पूरे क्रिकेट जगत में कौन लगता है, तो वो हमेशा रिकी पोंटिंग का नाम सबसे ऊपर रखते हैं.

बता दें की रोहित और पोंटिंग दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ही थे, लेकिन बीच सीज़न में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़कर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी थी, और रोहित ने उसी साल अपनी टीम को चैंपियन बना दिया था, और उसके बाद कुल 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. 

रिकी पोंटिंग के कुछ खास क्रिकेट रिकॉर्ड्स

बहरहाल, आइए हम आपको रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय करियर की कुछ बातें आपको बताते हैं:

रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13, 378 रन बनाए थे.
रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में कुल 13, 704 रन बनाए थे.
रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक लगाए थे.
रिकी पोंटिंग ने कुल 3 वर्ल्ड कप जीते थे.
रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वर्ल्ड कप जिताए थे.
रिकी पोंटिंग ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान आईसीसी की 3 ट्रॉफियां जीती.
रिकी पोंटिंग ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ 140 रनों की शानदार पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.