लाइव मैच

कप्तान रोहित की फिफ्टी, 8 विकेट से जीती Team India, सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त

India vs New Zealand 2nd ODI : Team India ने पहले मैच के बाद आज खेले गए दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को मात दे दी है. भारत ने ये मैच बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया है.

इसी के साथ टीम ने ये सीरीज 2-0 के अजेय बढ़त के साथ अपने नाम कर ली है. अभी इस सीरीज का एक मैच बाकी है और टीम इंडिया उसे भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल हो जाती है तो ये पहला ऐसा मौका होगा जब भारत को दो लगातार सीरीज क्लीन स्वीप कर पाएगा.

team india लगातार दूसरी क्लीन स्वीप की और

टीम इंडिया ने जीता रायपुर वनडे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले खेलने के लिए न्यूजीलैंड को आमंत्रण दिया. उनका ये फैसला सही साबित हुए और पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को झटका लग गया.

उसके बाद तो जैसे न्यूजीलैंड की टीम संभल ही नहीं पाई और पूरी टीम केवल 108 के स्कोर पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की और से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. उनका दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया और सभी खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह ढहते रहे. भारत के लिए शानदार फार्म वापसी करते हुए शमी ने 6 ओवर में केवल 18 रन खर्चकर 3 विकेट लिए.

इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ दी मैच चुना गया. शमी के अलावा हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.

इससे पहले हैदराबाद में भी टीम इंडिया ने मुश्किल भरी 12 रन की जीत दर्ज करी थी. भारत के लिए पारी का आगाज करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए 40 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारत के केवल दो ही खिलाड़ियों को आउट कर सके.

इस तरह रहा अंतिम स्कोरकार्ड

IND 111/2 (20.1 ओवर)

NZ 108/10 (34.3 ओवर)