वायरल

चहल ने दिखाया अंदर से कैसा दिखता है Team India का ड्रेसिंग रूम, आप भी देखें Video

यूज़वेन्द्र चहल इस समय टीम Team India के साथ रायपुर में हैं. सर्दियों का मौसम है और उतराखंड की पहाड़ी वादियों में इस समय गर्मी है इंडिया न्यूजीलैंड मैच को लेकर. आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है और रायपुर पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है.

कल ही टीम इंडिया यहाँ पहुँच गई है और मैदान पर जाकर मुवायना करने के बाद सभी खिलाड़ी पहुँच गए प्रेक्टिस सेशन के लिए. प्रेक्टिस सेशन मे एक तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉर्म अप कर रहे थे और दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी. इस सेशन के खत्म होने के बाद शाम को 5 बजे दोनों टीमें होटल के लिए टीम बस से निकल गई.

लेकिन इससे पहले दोनों टीमें अपना अपना ड्रेसिंग रूम देखने पहुंची और इसी दौरान भारतीय टीम के स्टार स्पिनर यूज़वेन्द्र चहल ने समय का फायदा उठाकर टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो बनाया और उसे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ सांझा किया.

आपको बता दें की इस वीडियो को बीसीसीआई के ऑफिसियल ट्विटर हैन्डल पर भी शेयर किया गया है. आपके लिए हम Video लेकर आए हैं. जबतक दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रायपुर में शुरू नहीं हो जाता आप इस वीडियो को देखकर मनोरंजन कर सकते हैं.

टीम से बाहर हैं चहल

आपको बता दें की यूज़वेन्द्र चहल इस समय टीम की 15 सदस्य सकेवड में तो हैं पर टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. उनकी जगह स्पिनर के तौर पर फिलहाल कुलदीप यादव को खिलाया जा रहा है. अपनी इसी फुरसत का फायदा उठाया यूजी ने और बना डाला ये वीडियो.

चहल ईशान किशन को ट्रोल करते हुए

क्या है खास वीडियो में

चहल द्वारा बनाए गए इस वीडियो में खुद चहल घूम घूमकर सबको अपने कैमरा के माध्यम से पूरा ड्रेसिंग रूम दिखा रहे हैं. इस ड्रेसिंग रूम में लगी खिलाड़ियों के बैठने वाली सीट भी यूजी दिखा रहे हैं तो खिलाड़ियों के लिए खाने में क्या क्या है वो भी पूरी बारीकी से सबको बता रहे हैं यूजी.

ड्रेसिंग रूम का स्टाफ भी उनके द्वारा बनाए जा रहे इस वीडियो से काफी खुश नजर आ रहा है. इसके अलावा बीच में यूजी ईशान किशन का भी मज़ा लेते नजर आ रहे हैं.

यहाँ देखें वीडियो