लाइव मैच

Eng-Nz 2nd Test Live: विलियमसन ने ठोका शतक, इंग्लैंड को दिया इतने रन का लक्ष्य

Eng-Nz 2nd Test Live: पहली पारी में पिछड़ने और फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में जोरदार वापसी की है.

आपको बता दें की इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे और आखरी टेस्ट में पहले खेलते हुए 435 रन का विशाल स्कोर बना दिया था और उसके जवाब में कीवी टीम केवल 209 पर सिमट गई थी जिसके कारण उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था.

लेकिन अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने ना सिर्फ अपने सर से इंग्लैंड का 226 रन का कर्ज उतार दिया बल्कि उसे एक अच्छा खासा टारगेट भी दे दिया है. आइए जानते हैं इस टेस्ट में क्या क्या हुआ है अबतक…

फॉलोऑन खेलना पड़ा कीवी टीम को

जैसा की हम बता चुके हैं पहली पारी में न्यूजीलैंड 226 रन से पिछड़ गई थी और इसकी वजह से उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था, लेकीन टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और पूर्व कप्तान केन विलियमसन के शानदार 132 रन की बदोलत 485 का बड़ा स्कोर बना डाला.

कीवी पारी में केन के अलावा विकेट कीपर टॉम बंडल ने भी शानदार 90 रन की पारी खेली है और उनका साथ दिया डेरील मिचेल ने जिन्होंने केवल 54 गेंद पर 54 रन बना दिए. इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों लाथम और कॉनवे ने टीम को शानदार 149 रन की शुरुआत दी और दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे कीये.

लाथम ने 83 और कॉनवे ने 61 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की और से जैक लीच ने इस पारी में 5 शिकार बनाए. जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को 258 रन का लक्ष्य मिला है और अबतक उसने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. जैक करावली को कप्तान टीम साउदी ने अपना इस पारी का पहला शिकार बना लिया है.

चौथी पारी में 250 प्लस के स्कोर को चेस करना कभी भी किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. अगर न्यूजीलैंड इस टेस्ट को जीतने में कामयाब रहती है तो वो इस सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रहेंगे.

जैक लीच ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए

स्कोर कार्ड

इंग्लैंड पहली पारी 435 ऑल आउट
न्यूजीलैंड पहली पारी 209 ऑल आउट
न्यूजीलैंड दूसरी पारी 485 ऑल आउट
इंग्लैंड दूसरी पारी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 48/1