Eng-NZ Test: हार टालने को संघर्ष कर रही इंग्लैंड, फॉलोऑन के बाद न्यूजीलैंड ने किया कमाल

Eng-NZ Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा और सीरीज का अंतिम टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है, जैसा की आप जानते हैं की पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 435 का बड़ा स्कोर बनाया था और उसके जवाब में न्यूजीलैंड को 209 रन प ऑल आउट होकर फॉलोऑन खेलना पड़ा था.
लेकिन अपनी दूसरी पारी में कीवी टीम ने कमाल का खेल दिखाया और 485 का बड़ा स्कोर बना दिया. इस प्रकार इंग्लैंड को इस टेस्ट को जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड कैसा खेल दिखा पाई है इस आर्टिकल में पढ़िए…
हार की और बढ़ रही इंग्लैंड
258 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अबतक 238 रन बना चुकी है और उसके 8 विकेट गिर गए हैं. इंग्लैंड की और से पिछली पारी में शतक बनाने वाले जो रूट ने इस पारी में भी 95 रन की शानदार पारी खेली है. क्रिकेट के नए डॉन ब्रेडमेन कहे जा रहे हैरी ब्रुक रन आउट हो गए और खाता भी नहीं खोल सके, ये ब्रुक के क्रिकेट जीवन का पहला 0 स्कोर है.
रूट के अलावा बेन डकेट और कप्तान स्टॉक्स ने 33-33 रन की पारी खेली. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स अभी क्रीज पर हैं और वो 24 रन बनाकर नाबाद हैं.
दुसरे छोर पर स्पिनर जैक लीच उनका साथ दे रहे है और अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए 20 रन की आवश्यकता है. अब देखना ये है की न्यूजीलैंड फॉलोऑन खेलने के बाद भी जीत का रिकार्ड बनाकर सीरीज को बराबर कर पाती है या इंग्लैंड इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर पाती है.
