India vs New Zealand 1st ODI में गिल का अर्धशतक, क्या है ताज़ा स्कोर, यहाँ देखे LIVE

India vs New Zealand 1st ODI LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है.
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया है. इस समय जब हम ये खबर लिख रहे हैं तो भारत के तीन मुख्य खिलाड़ी आउट होकर जा चुके हैं. स्कोरकार्ड पर इस समय 110 रन प्रदर्शित हो रहे हैं और भारत ने अबतक 19.4 ओवर की बैटिंग कर ली है.
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 38 विराट कोहली ने 5 और ईशान किशन ने केवल 4 रन बनाए हैं. शुभमन गिल इस समय 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि उनके साथ हैं नवोदित बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव. न्यूजीलैंड के लिए सांतनर फरगयुसन और टिक्कनर ने एक एक विकेट अबतक लिया है.
सूर्य यादव का बड़ा इम्तिहान
इस मैच में अब समाचार लिखने तक सूर्य यादव क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पहुँच चुके हैं और टी20 में विश्व के सबसे सफल बल्लेबाज को आज वनडे गेम में भी अपने आपको साबित कर दिखाना है. उनके साथ हैं जमे हुए बल्लेबाज शुभमन गिल जो अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं.

टीम इंडिया में हुआ है ये बदलाव
इस मैच में टीम इंडिया 3 बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. कप्तान रोहित ने मैच शुरू होने से पहले मीडिया को बताया श्रीलंका के खिलाफ खेली टीम से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल बाहर हैं.
इन तीनों की टीम इंडिया में जगह ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम को कप्तान बनाया है टीम साउदी की गैरमौजदगी में.
अभी अभी….
भारत का स्कोर 132/3 21.5 ओवर
गिल 69* सूर्य यादव 11*