शेड्यूल

Women’s U19 World Cup में कल लड़कियाँ बना देंगी देश को विश्व चैम्पीयन, इस टीम से है मुकाबला

लड़कियों के Women’s U19 World Cup का आयोजन आईसीसी ने पहली बार किया है और भारतीय लड़कियों ने गजब का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में किया है.

बेजोड़ प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब फाइनल में है और इंतजार है कल यानी 29 जनवरी का जब उनका मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इसी साल पुरुषों कि क्रिकेट का भी विश्व कप होने वाला है और शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने और उस बड़े आयोजन से पहले देश की झोली में ये कप डालने का सुनहरा अवसर है.

लड़कियों का ये सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट असल में साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. जैसे की हम बता ही चुके हैं इस उम्र की लड़कियों का ये पहला ही वर्ल्ड कप है. इस विश्व कप का खिताबी मुकाबला कल रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा.

सेमीफाइनल में लड़कियाँ दे चुकी हैं न्यूजीलैंड को शिकस्त

आपको बता दें की जिस मैदान पर विश्व कप का फाइनल खेला जाना है इसी मैदान पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

आपको ये भी बता दें की किसी मुगालते में आप ना रहें, क्योंकि इस टूर्नामेंट की सबसे जोरदार दावेदार भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड ही है. इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है.

ग्रुप मैचों से ही इंग्लैंड का शानदार खेल जारी है और उसने अबतक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराया है.

लेकिन कम भारतीय टीम भी नहीं है, अबतक खेले 6 मेंसे 5 मुकाबलों में भारतीय लड़कियों ने विरोधी टीम को मात दी है. एकमात्र मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर 19 लड़कियों की इस टीम को हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अब तक न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल), श्रीलंका, स्कॉटलैंड, यूएई और साउथ अफ्रीका को हराया है.

भारतीय कप्तान शेफाली

ऐसा रहा है भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

मैच खेले: 6
जीते: 5
हारे: 1

ये भारतीय खिलाड़ी मचा रहे हैं इस विश्व कप में धमाल

आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के इस पहले ही टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

हरियाणा में जन्मी सहरावत ने इस विश्व कप में 6 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 292 रन उनके नाम हैं. सहरावत के बाद नंबर आता है कप्तान शेफाली का. शेफाली ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच में 157 रन बनाए हैं. आपको ये भी पता होगा की शेफाली सीनियर टीम का भी एक जाना पहचाना नाम हैं.

गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने बहुत ही शानदार खेल इस टूर्नामेंट में दिखाया है. अब तक खेले अपने 5 मैचों में चोपड़ा ने 9 विकेट ले लिए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भी पार्शवी को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, इस मैच में उन्होंने 20 रन देकर तीन कीवी विकेट हासिल किए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में श्वेता सहरावत ने भी शानदार 61 रन बनाए केवल 45 गेंदों पर.

ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर

  1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात
  2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत
  3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
  5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
  6. न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा फाइनल का टिकट हासिल किया