जन्मदिन विशेष

Happy Birthday ग्रीम स्मिथ-शोएब मलिक, एक ऐब जिसने सबसे सफल टेस्ट कप्तान को बना दिया लड़कीबाज

आज क्रिकेट के दो जानेमाने खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का आज ही के दिन यानी 1 फरवरी 1981 को जन्म हुआ था और आज ही के दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का भी जन्मदिन है. शोएब का जन्म 1 फरवरी 1982 को पाकिस्तान पंजाब के सियालकोट में हुआ था. आइए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों के बारे में कुछ और अधिक…

ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ को हैन्सी क्रॉनये के बाद साउथ अफ्रीका का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उनकी कप्तानी में हालांकि टीम कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट अन्य अफ्रीकी कप्तानों की तरह नहीं जीत पाई लेकिन उनका बल्ले के साथ रिकार्ड और टीम का उनकी कप्तानी में रिकार्ड एक मिसाल है.

जेकस कालिस के बाद वो अफ्रीका के उस दौर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं. स्मिथ ने 117 टेस्ट और 197 वनडे मैच अपनी टीम के लिए खेले.

साउथ अफ्रीका ने स्मिथ की कप्तानी में खेले 102 में से 53 टेस्ट जीते थे. स्मिथ अफ्रीका ही नहीं विश्व के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. और किसी भी कप्तान ने चाहे वो किसी भी देश से रहे हों, अपनी कप्तानी में टीम को 50 टेस्ट नहीं जीता पाए. स्मिथ के बाद एलन बॉर्डर ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 28 टेस्ट मैच में जीत दिलवाई थी.

स्मिथ अबतक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं

दोनों के बीच 25 टेस्ट का फर्क है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं स्मिथ की सफलता का. इसके अलावा स्मिथ किसी भी टीम की 100 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. स्मिथ को अपने नाम के आगे उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब एक आईपीएल मैच के दौरान उनपर चीयर लीडर यानी मैच के दौरान नाचकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली लड़कियों से शारीरिक संबंध का आरोप झेलना पड़ा.

हालांकि बाद में कुछ साबित नहीं हुआ लेकिन दबी जुबान में उनके कुछ अफ्रीकी साथी खिलाड़ियों ने कहा था की स्मिथ हमेशा से इस चीज के पीछे पागल हैं.

शोएब मलिक

शोएब मलिक अपने खेल से ज्यादा भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से विवाह को लेकर चर्चा में रहे हैं. शोएब को 1996 में अंडर 15 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया और साल 1999 में 18 साल की उम्र में मलिक ने राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली थी. हालांकि मलिक सिर्फ 35 टेस्ट खेल पाए लेकिन उन्होंने 287 वनडे पाकिस्तान के लिए खेले.

साल 2007 से लेकर 2009 तक उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की कमान अपने हाथ में रखी यानी वो टीम के कप्तान रहे. वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए मलिक ने साल 2015 मे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. देखा जाए तो उनके लिए टेस्ट टीम में जगह बची भी नहीं थी.

क्योंकि मलिक को हमेशा एक अग्रेसीव बल्लेबाज के तौर पर पहचान मिली थी. साल 2018 में मलिक पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले हों.

आपको बता दें की मलिक के पिता जूतों की दुकान करते थे और उनकी माली हालत बहुत खराब थी. मलिक का परिवार उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ था और उनके पिता बार बार उनको पढ़ाई पर ध्यान देने को कहते थे.
इसके अलावा भारत के उभरते बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का भी कल जन्मदिन था. गायकवाड का जन्म 31 जनवरी 1997 को हुआ था और वो महाराष्ट्र के लिए रणजी खेलते हैं.