खुद हैं गंजे लेकिन बेहद खूबसूरत है इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, बड़ी बड़ी हॉलिवुड हिरोइन्स करती हैं ईर्ष्या

आज समाप्त हुए इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लिश स्पिनर जैक लीच ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है.
सबसे पहले लीच उस समय खबरों में आए जब 2019 में तीसरे एशेज टेस्ट को बचाने के लिए उन्होंने 17 गेंद खेलकर मात्र एक रन बनाया था और वो एक कल्ट हीरो बन गए थे. उस मैच में उन्होंने बेन स्टॉक्स के साथ 73 रन की सांझेदारी की और आखिर में इंग्लैंड ने ये मैच अपने नाम किया था.

6 फिट लंबे लेकिन गंजे जैक लीच की उम्र 31 साल है और वो 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं. लेकिन आप सोच रहे होंगे की आखिर उनका जिक्र क्यों हो रहा है?

आपको बता दें की जैक लीच की प्रेमिका का नाम ल्यूसी हॉकिंस (Lucy Hawkins)है. लूसी आपको बता दें की गजब की सुंदर लड़की हैं. आपको हम उनकी कुछ तस्वीरें यहाँ दिखा रहे हैं, इन फ़ोटोज़ को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा की इस खबर की हेड्लाइन का क्या मतलब है.

लूसी इस समय मात्र 23 साल की हैं और हर 11 सितंबर को वो अपना जन्मदिन मनाती हैं. हालांकि उनकी हर जानकारी आपको इंटरनेट पर नहीं मिलेगी. लूसी और जैक एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं. खबरों की माने तो लूसी आजकल जैक के क्रिकेट करियर को छोड़कर उनके बिजनेस को हैन्डल कर रही हैं.
एक अनुमान के मुताबिक जैक लीच की कुल संपती 1 मिलियन यूरो है. बताया जा रहा है की जैक और लूसी अगले एशेज के बाद विवाह करने वाले हैं.