इधर बने IPL 2023 के सबसे सफल खिलाड़ी, उधर आया Shubhman Gill की जिंदगी में बड़ा भूचाल

बॉलीवुड की चकाचौंध ने हमेशा से क्रिकेट और क्रिकेटर्स को आकर्षित किया है। कई ऐसे उदारण हैं जब क्रिकेट के बड़े सितारों ने बॉलीवुड की हसीनाओं से शादी की हो। इसी कड़ी में क्या अब गिल का नाम भी जुड़ने वाला है?

Mayanti Langer
इधर बने IPL 2023 के सबसे सफल खिलाड़ी, उधर आया Shubhman Gill की जिंदगी में बड़ा भूचाल
इधर बने IPL 2023 के सबसे सफल खिलाड़ी, उधर आया Shubhman Gill की जिंदगी में बड़ा भूचाल

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ऑरेंज कैप के सबसे कम उम्र के विजेता बन चुके हैं। क्योंकि उनसे पीछे वाले बल्लेबाज के उनसे 200 से भी ज्यादा रन दूर हैं। गिल ने कल रात खेले गए मैच में जैसे ही 129 रन की धमाकेदार पारी खेली उन्होंने फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ दिया जिनके इस आईपीएल में 722 रन थे।

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप तालिका में अब गिल शीर्ष पर हैं। लेकिन इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर भी आ रही हैं। देखा जाए तो ये खबर उनके लिए नहीं बल्कि उनके चाहने वालों के लिए कहें तो ठीक रहेगा। बड़े दिनों से ये खबरें आ रही थी की गिल और सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब इन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और इस बात की पुष्टि खुद गिल ने की है। कैसे आइए हम आपको बताते हैं…

सोशल मीडिया पर किया सारा को अनफॉलो

भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की स्टार और उनकी रुमर गर्लफ्रेंड सारा अली खान को अनफॉलो कर दिया है। इस खबर ने उनके चाहने वालों को हतप्रभ कर दिया है। गिल और सारा के प्रशंसकों में इस खबर से खलबली मच गई है।

Sara Ali Khan
खबरों में कहा जा रहा है की शुभमन गिल और सारा अली खान ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

जैसा की आप जानते हैं की शुभमन गिल कई महीने पहले ही दुबई में एक रोमांटिक डिनर पर सारा अली खान के साथ देखे गए थे। इसके बाद इन दोनों के बीच डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक में जगह पाई थी। सारा अली खान और शुभमन गिल दोनों ने ही अलग-अगल इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा बहुत इशारा भी किया था। हालांकि, अब ये तय माना जा रहा है कि दोनों के रास्ते अलग हैं।

क्यों हुए दोनों अलग

जैसा को हमने बताया की खबर है की सारा अली खान और शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इन दोनों के बीच ये दरार कैसे आई इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन लगता है एक और सारा यानी सारा तेंदुलकर से गिल की नजदीकियाँ इसकी वजह हो सकती है।

ये भी पढ़ें – Shubman Gill के सिर पर IPL 2023 की ऑरेंज कैप, लेकिन Kohli…

इन दोनों के बीच कहानी कहाँ से शुरू हुई? तो इसका जवाब ये है की शुभमन गिल ने पंजाबी चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ में भाग लिया था। इस शो में जब क्रिकेटर से बॉलीवुड की सबसे फिट और फेवरीट फीमेल एक्ट्रेस का नाम पूछा गया तो उस समय उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया था। आपको एक और बात बता दें की गिल अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म स्पाइडर मैन में भी अपनी आवाज दे रहे हैं।

Share this Article