आज की क्रिकेट खबर

ICC Awards आज से, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे Team India के तीन बड़े नाम

ICC Awards यानी क्रिकेट की सबसे बड़ी अडमिनिस्ट्रेशन संस्था आईसीसी वार्षिक अवार्ड्स 2022 का समय आज से शुरू होने जा रहा है. सभी विजेताओं के नामों का एलान आज से होना शुरू हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बात की घोषणा अपनी एक ब्रीफ़ में कर दी है. हर साल अलग अलग अवार्ड्स के लिए दिए जाने वाले इन पुरस्कार के माध्यम से क्रिकेट खेल के विभिन्न प्रारूपों में शानदार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है.

इन अवार्ड्स में मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तो शामिल होते ही हैं इनके अलावा भी बहुत से इनाम हैं जैसे बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ दी ईयर, तथा अन्य भी बहुत सारे इनाम.

आज सबसे पहले इस लिस्ट में से पुरुषों और महिला के टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया जाएगा. आइए आपको इन अवार्ड्स के बारे में और अधिक बताते हैं…

भारत की ओर से कौन कौन है रेस में?

टीम इंडिया की तरफ से इस साल आईसीसी अवार्ड्स के लिए कुल 5 खिलाड़ी दावेदार हैं. सबसे पहला नाम है टी20 में तूफान ला चुके सूर्यकुमार यादव का, इन्हे साल का टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनने से शायद ही कोई रोक पाए.

दूसरा नाम है स्मृति मंधाना का, ये वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में हैं. इमर्जिंग यानी साल का सबसे उभरते खिलाड़ी का अवॉर्ड मेंस में अर्शदीप सिंह और वुमन में यास्तिका भाटिया और रेणुका सिंह ले जा सकते हैं.

वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें की स्मृति मंधाना साल 2021 के लिए भी आईसीसी की बेस्ट महिला क्रिकेटर रह चुकी हैं और वो अगर इसबार भी जीत जाती हैं तो लगातार दो साल ये अवॉर्ड लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर होंगी भारत की तरफ से.

दूसरे देशों से ये हैं दावेदार

इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले साल खेले अपने दस में से नौ टेस्ट जीते हैं.

ना सिर्फ स्टॉक्स की कप्तानी जबरदस्त रही बल्कि उन्होंने खुद शानदार 870 रन भी बनाए इन 10 टेस्ट में, इनमे स्टॉक्स के दो शतक भी शामिल है. इन रनों के साथ साथ अलराउंड प्रदर्शन करते हुए स्टॉक्स ने 26 विकेट भी लिए. स्टोक्स ही थे जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान का 3-0 से सफाया किया था.

बेन स्टोक्स के अलावा बात की जाए तो पाक कप्तान बाबर आजम, जिम्बॉब्वे से सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड से टिम साउदी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की रेस में शामिल हैं.

Team India

आईसीसी पुरस्कारों के लिये ये है खिलाड़ियों की नामांकन सूची

सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर: बाबर आजम, सिकंदर रजा, टिम साउदी, बेन स्टोक्स.

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर: एमेलिया केर, स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, नेट साइवर.

सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर: जॉनी बेयरस्टो, उस्मान ख्वाजा, कैगिसो रबाडा, बेन स्टोक्स.

सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर: बाबर आजम, शाई होप, सिकंदर रजा, एडम जाम्पा.

सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर: एलिसा हीली, शबनम इस्माइल, एमेलिया केर, नेट साइवर.

महिला टी20 क्रिकेटर: निदा डार, सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना, ताहलिया मैक्ग्रा.

सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर: सैम कुरेन, सिकंदर रजा, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव.

इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर: फिन एलेन, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, इब्राहिम जदरान.

इमर्जिंग महिला क्रिकेटर: यस्तिका भाटिया, डारसी ब्राउन, एलिस केपसे, रेणुका सिंह.

पुरस्कारों के ऐलान का सारा कार्यक्रम

सोमवार (23 जनवरी):
आईसीसी महिला टी20ई टीम ऑफ द ईयर
आईसीसी मेन्स टी20ई टीम ऑफ द ईयर

मंगलवार (24 जनवरी):
आईसीसी मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर
आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

बुधवार (25 जनवरी):
आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर

गुरुवार (26 जनवरी):
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर
आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर (राचेल फ्लिंट ट्रॉफी)
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी)
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड

दूसरी खबर

टीम इंडिया अपना आखरी और सीरीज का बचा हुआ तीसरा मैच खेलने मंगलवार को उतरेगी. न्यूजीलैंड पहले ही ये सीरीज 2-0 से भारत को दे चुका है और अब उसका एकमात्र टारगेट आखरी मैच जीतकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से रोकना है.

उधर भारतीय खेमे से खबर है की टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अंतिम वनडे के लिए आराम दिया जा सकता है. क्योंकि भारत ये सीरीज अपने नाम कर चुका है तो वो अपने युवा बेंच को मौका देना चाहते हैं.

अगर रोहित मैच नहीं खेलेंगे तो हार्दिक को कप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी. इन तीनों नाम के अलावा अगर किसी गेंदबाज को भी आराम दिया गया तो उमरान और यूजी चहल जैसे गेंदबाजों को भी जलवा दिखाने का मौका मिलेगा.