ICC की ODI टीम का एलान, Team India के दो खिलाड़ियों को मिली जगह, कप्तान का नाम सुनकर आप चौंक पड़ेंगे

ICC Awards 2022: साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम देने और पुराने साल बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीम के नामों की घोषणा आज से ICC ने करनी शुरू कर दी है.
आज सबसे पहले आईसीसी ने वनडे के लिए सभी देशों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक वनडे टीम की घोषणा की जैसा की आईसीसी हर साल करता है. आपको जानकर हैरानी हो सकती है की इस टीम की कप्तानी कैन विलियमसन या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है.
Team India के दो खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और सिराज को टीम में जगह मिली है. ये भी हैरानी वाली ही बात है क्योंकि अय्यर ने कोई बहुत जोरदार प्रदर्शन 2022 में नहीं किया है, हाँ सिराज का प्रदर्शन 2022 में जोरदार रहा है.
आईसीसी की इस टीम में जगह बनाने का मापदंड यही है की खिलाड़ी सालभर अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो. अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या अलराउंड प्रदर्शन से जो खिलाड़ी सभी को प्रभावित करे उसे ही आईसीसी की टीम में जगह मिलती है.

इन खिलाड़ियों को मिली है आईसीसी की टीम में जगह
ICC की वनडे मैचों के लिए चुनी गई 2022 की टीम में भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
दूसरी तरफ बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है. इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी इस प्रकार हैं बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), श्रेयस अय्यर (भारत), मोहम्मद सिराज (भारत), टॉम लाथम (विकेटकीपर, न्यूजीलैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), मेहंदी हसन (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाव्वे), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया).
अगले तीन दिन तक और भी अवार्ड्स और टीम की घोषणा आईसीसी की और से की जानी है. अभी आईसीसी का बेस्ट टेस्ट प्लेयर, और आईसीसी की बेस्ट महिला प्लेयर के साथ साथ बेस्ट टी20 टीम और बेस्ट टी20 प्लेयर आदि की लिस्ट अगले तीन दिन में देखने को मिलेगी.
यहाँ देखें आईसीसी के वनडे टीम की पूरी लिस्ट