आज की क्रिकेट खबर

ICC World Cup 2023: कब और कहाँ खेला जाएगा क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023, एक एक जानकारी इस खबर में

ICC World Cup 2023: क्रिकेट के खेल को भारत में राष्ट्रीय खेल का दर्जा तो नहीं प्राप्त है पर फिर भी इसे सबसे ज्यादा प्यार मिलता है. हमारे देश में हालात ये हैं की इस खेल की खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है.

पिछला विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था और पहली बार इसमें इंग्लैंड की टीम चैम्पीयन बनी थी. ये टूर्नामेंट मई जून और जुलाई 2019 में खेला गया था. इसबार भारत इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी करने जा रहा है.

क्रिकेट का ये 13वां विश्व कप होगा. इससे पहले भी ये टूर्नामेंट एशिया में खेला गया है लेकीन तब भारत के अलावा पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश में भी इसके कुछ मैच खेले गए थे.

ये पहली बार है जब एशिया के किसी देश को अकेले इसकी मेजबानी करने का मौका आईसीसी ने दिया है. पहले विश्व कप की शुरुआत इस साल 9 फरवरी से होनी थी और इसे 26 मार्च तक चलना था.

लेकीन बाद में किसी कारणवश ICC ने इसे 8 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया. आइए अब जानते हैं कौनसी तारीख से शुरू होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023..

कब खेला जाएगा इस साल का विश्व कप

जैसा की हम बता चुके हैं पहले ये टूर्नामेंट साल के दूसरे महीने से शुरू होना था लेकीन इसे आईसीसी ने कोरोना के कारण आगे बढ़ा दिया है. अब इस टूर्नामेंट को अक्टूबर नवंबर में खेला जाएगा.

हालांकि ये सच है की अबतक इसकी तारीख का एलान नहीं किया गया है. लेकीन ये तय हो चुका है की इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके कुल मैच की संख्या होगी 48.

कितनी टीम कर चुकी हैं क्वालिफ़ाई

अबतक इस टूर्नामेंट की तारीख का एलान बेशक नहीं हुआ है लेकीन इसमे भाग लेने वाली 7 टीमों का नाम फाइनल हो चुका है. ये टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, और बंगलादेश एशिया से. इनके अलावा न्यूजीलैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं.

आपको जानकर हैरानी हो रही होगी की इसमे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का नाम क्यों नहीं है. तो आपको बता दें की 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बॉब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में बाकी बची तीन टीमों का फैसला होगा.

टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी और 48 मैच खेले जाएंगे

भारत के इन 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच

विश्व कप के मैचों के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी को अपने 12 मैदानों की लिस्ट सौंप दी है. हम आपको बता रहे हैं वो 12 मैदान कौन कौन से है.

1 वानखेडे मुंबई, 2 इडेन गार्डन कोलकाता, 3 फिरोज शाह कोटला दिल्ली, 4 चिन्नास्वामी बंगलोर 5 चिदंबरम चेन्नई, 6 सरदार पटेल अहमदाबाद, 7 मोहाली पंजाब, 8 राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद, 9 वी सी ए स्टेडियम नागपूर, 10 पुणे, 11 ग्रीन पार्क कानपुर, 12 गांधी स्टेडियम गुवाहाटी.