Ind Aus Test 2023: अचानक से आया एक खिलाड़ी चर्चा में, क्या है आश्विन कनेक्शन?

Ind Aus Test 2023: गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी को एशेज के बाद सबसे ज्यादा रुतबा मिला हुआ है. टेस्ट क्रिकेट एशेज और गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के इर्द गिर्द घूमती रही है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में है और 9 फरवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस सीरीज का पहला मैच नागपूर में खेला जाना है. ये सीरीज जितनी भारत के लिए जरूरी है उतनी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए क्योंकि इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जहाँ ऑस्ट्रेलिया अपना दावा और मजबूत करेगी वहीं टीम इंडिया को भी फाइनल में जगह अगर बनानी है तो ये सीरीज अपने नाम करनी होगी. लेकिन खबर कुछ और है…
आप जानते हैं की भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को खेल पाना विदेशी टीमों के लिए कभी आसान नहीं रहा है खासतौर पर एशिया महाद्वीप के बाहर की टीमों के लिए. आपको याद होगा की पहले जब भी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आती थी हरभजन उस समय इस टीम की नाक में नकेल डालते थे. हाल के सालों में वही खौफ ऑस्ट्रेलिया के मन में आश्विन को लेकर है.
क्योंकि आश्विन को पहले दो टेस्ट की टीम में जगह मिली हुई है तो ऑस्ट्रेलिया को पता है की वो सबसे बड़ा खतरा हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने एक खास तैयारी शुरू कर दी है.
कंगारू टीम ने बिल्कुल अश्विन की तरह ही दिखने वाले एक डुप्लीकेट खिलाड़ी महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) को बेंगलुरू बुलाया है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कैंप में उनकी टीम को नेट प्रेक्टिस करवा रहा है. स्पिन को कैसे खेलना है ये ऑस्ट्रेलिया से सभी बल्लेबाजों को महेश की गेंदबाजी से सीखने को मिल रहा है. महेश का एक्शन बिल्कुल आश्विन जैसा ही है और उसी अंदाज में बॉलिंग करता है.

अब इस अनुभव का कितना फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम ले पाएगी ये तो आने वाली 9 फरवरी के बाद ही पता चलेगा. ऑस्ट्रेलिया की हमेशा ये शिकायत रहती है की बीसीसीआई उनके साथ धोखा करती है और अभ्यास के समय उन्हे ग्रीन टॉप विकेट उपलब्ध करवाई जाती है जो स्पिनर्स के अगैन्स्ट होती है जबकि मैच बिल्कुल टूटी और मिट्टी पिच पर करवाया जाता है जहाँ स्पिनर्स को खेलना कतई आसान नहीं होता.
इसीलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पेशल तैयार करवाई गई बेंगलुरू की टूटी पिच पर महेश से गेंदबाजी करवा रही है और अभ्यास कर रही है. 21 साल के महेश पिथिया बरोदा के लिए रणजी खेलते हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 2001 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ है.