लाइव मैच

Ind-NZ ODI Series: श्रीलंका के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी क्लीन स्वीप किया, ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ दी सीरीज

Ind-NZ ODI Series: श्रीलंका को 3-0 की हार का स्वाद चखा चुकी टीम इंडिया ने अब न्यूजीलैंड को भी हरा दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को भी भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हरा दिया है.

देखा जाए तो पहले मैच में ही केवल कीवी टीम भारतीय टीम को कुछ टक्कर दे पाई थी, पहले मैच में पीछा कर रही न्यूजीलैंड टीम को देखकर लगा था की ये सीरीज रोमांचक होगी लेकिन अगले दोनों मैच में उन्होंने थका देने वाला सा समर्पण कर दिया और टीम इंडिया ने आसानी से उनका शिकार कर लिया.

कल खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में तीन साल के अंतराल बाद कप्तान रोहित का बल्ला भी जमकर चला और एक शानदार शतक उनके बैट से निकला.

रोहित ने 85 गेंद पर 101 रन बनाए. उनका साथ दिया इस सीरीज में रन मशीन बनकर उभरे शुभमन गिल ने और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाते हुए केवल 78 गेंद में 105 रन बनाए. अपनी इस पारी में गिल ने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं कप्तान रोहित ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए.

आपको बता दे की रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरी बार शतक 19 जनवरी 2020 को निकला था. ये मैच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमे रोहित ने 119 रनों की पारी खेली थी.

रोहित का फार्म में आना टीम इंडिया के लिए बड़ी बात है क्योंकि इसी साल भारतीय मैदानों पर ही वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारत के लिए विश्व कप को देखते हुए ये कहा जा सकता है की ऑपनिग बल्लेबाजों की समस्या दूर हो गई है क्योंकि इस सीरीज में बनाए अपने रनों को बदौलत गिल ने अपनी जगह विश्व कप के लिए टीम में पक्की कर ली है.

Shubman Gill
Shubman Gill मैन ऑफ दी सीरीज रहे

रहा मैच का हाल

भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 385 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. हालांकि भारत का पहला विकेट 200 से भी ज्यादा के स्कोर पर गिरा था लेकिन अगले 100 रन में टीम ने अपने 6 विकेट खो दिए थे.

न्यूजीलैंड के लिए जेकब डुफ़्फ़ी ने तीन विकेट तो लिए लेकिन 100 रन खर्च दिए. उनका ये केवल दूसरा ही वनडे मैच था. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दबाव में दिखी और पहले ही ओवर में विकेट खो दिया, हालांकि उसके बाद दूसरे विकेट के लिए कॉनवे और निकोलस ने 106 तेज रन जोड़े.

लेकिन फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ये सच है की कीवी टीम ने अपनी रन गति कम नहीं होने दी. आखिर में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 पर आल आउट होकर ये सीरीज और मैच हार गई. सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए गिल को मैन ऑफ दी सीरीज और सारदुल ठाकुर को आलराउंड खेल के लिए मैच का हीरो चुना गया.