रिकार्ड बुक

IND vs NZ 1st Odi: मुश्किल से जीत पाई Team India, ये गेंदबाज बना विलेन

IND vs NZ 1st odi match Score: टीम इंडिया ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले एकदिवसीय मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया है. भारतीय कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

कप्तान रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. रोहित 34 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद खेलने आए कोहली और ईशान भी कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन एक छोर पर शुभमन गिल टीके रहे और लगातार अच्छी गति से रन बनाते रहे.

गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और 208 रन की पारी खेली. गिल ने ये रन केवल 149 गेंद में 19 चौकों और 9 छक्कों के साथ बनाए.

गिल इसी के साथ सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं ये रिकार्ड हाल ही में ईशान किशन ने अपने नाम किया था. गिल की इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया.

खराब रही न्यजीलैंड के शुरुआत

भारत द्वारा मिले 350 के जवाब में न्यूजीलैंड जब बल्लेबाजी को उतरी तो उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक समय 110 के स्कोर तक आधी टीम आराम फरमा रही थी. उसके बाद टीम को माइकल ब्रेसवेल ने संभाला और मिचेल सेन्टनर के साथ मिलकर टीम को 131-6 के स्कोर से 293 तक पहुंचाया.

एक समय ऐसा लग रहा था जैसे ये दोनों टीम इंडिया के हाथ से मैच को छीनकर ले जा रहे हैं. लेकिन एक ही ओवर में सिराज ने सेन्टनर और उसके बाद खेलने आए चिपली को चलता करके मैच पलट दिया. और अंत में टीम इंडिया को एक रोमांचक लेकिन मुश्किल 12 रनों की जीत दिलवा दी.

माइकल ब्रेसवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और केवल 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली इसमें 12 चौके और दस गगनभेदी छक्के शामिल रहे. मिचेल सेंटनर ने ब्रेसवेल का बखूबी साथ निभाया और 57 रनों की पारी खेली. मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड की पारी के सबसे अधिक चार विकेट चटकाए.

गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक लगाया

विलेन बने शमी हार्दिक

भारतीय तेज गेंदबाजों की कल रात जमकर पिटाई हुई. अकेले मोहम्मद शमी ने बहुत ही बुरी गेंदबाजी करते हुए अपने निर्धारित 10 ओवर में 69 रन लूटा दिए.

दूसरी तरफ हार्दिक का हाल इससे भी बुरा हुआ मैच में ना उनका बल्ला कुछ कमाल दिखा पाया और ना ही गेंदबाजी में वो लय नजर आई. हार्दिक ने केवल 7 ओवर गेंदबाजी की और 70 रन लूटा डाले. अंत में शानदार दोहरे शतक के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

स्कोर कार्ड

भारत 349/8 50 ओवर

न्यूजीलैंड 337/10 49.2 ओवर