वायरल

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज, इस मैदान पर होगी भिड़ंत, इस चैनल पर देख पाएंगे Live

IND vs NZ 1st ODI: श्रीलंका को तीन शून्य की करारी मात देने के बाद रंग में दिख रही भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज करने जा रही है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है मतलब ये मैच भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे हैं.

आज दोपहर 1.30 बजे से इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की सपाट पिच पर खेला जाएगा. नए साल पर टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी सीरीज जीत पर होगी क्योंकि इन्ही मैदानों पर आने वाले महीनों में विश्व कप खेला जाना है.

आपको ये भी बता दें की एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत आजतक अपनी जमीन पर कभी न्यूजीलैंड से नहीं हारा है. अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच छह बार भारत में सीरीज हुई हैं और हर बार भारत ही इसको जितने में सफल रहा है.

लेकिन जैसा हाल न्यूजीलैंड का भारत में रहता है लगभग वैसा ही हाल भारत का न्यूजीलैंड में रहता है. भारत पिछली दो लगातार सीरीज न्यूजीलैंड में हार चुका है. ये सीरीज 2020 और 2022 में खेली गई थी.

हैदराबाद में ये है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

हैदराबाद के मैदान पर टीम इंडिया के वनडे रिकॉर्ड को देखें तो पता चलता है की यहाँ टीम ने अबतक खेले गए छह मैच में से तीन जीते और तीन हारे हैं.

पहला एकदिवसीय आज दोपहर 1.30 से हैदराबाद में

कहाँ होगा लाइव प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट

जैसे की हम बता चुके हैं पहला एकदिवसीय मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. और मैच का टॉस दोपहर एक बजे होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास हैं, आप इन सभी मैचों को सतार स्पोर्ट्स के अलावा हॉटस्टार (Hotstar) पर भी देख पाएंगे.

इन दोनों प्लेटफ़ॉर्म के अतिरिक्त सरकारी आदेशों के हिसाब से आप इसे डीडी फ्री डिश पर लगने वाले डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. और जैसा की आपंको पता है इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है.