IND vs NZ 1st T20 अब से कुछ देर में, उधर न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय लड़कियां

IND vs NZ 1st T20: भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच अब से कुछ देर बाद रांची में खेला जाएगा.
टीम इंडिया वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 में भी कीवीओं को धूल चटाना चाहेगी. इस टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. दूसरी और न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है.
क्या गिल और ईशान करेंगे ओपनिंग और क्या राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका
खबरों में ऐसा कहा जा रहा है की भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग ईशान किशन और शुभमन गिल करने वाले हैं. वहीं ऐसी भी खबर है की तीसरे नंबर पर युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जाएगा.
त्रिपाठी के बाद नंबर आएगा टी20 के नंबर वन बल्लेबाज चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव अपना जलवा बिखेरेंगे. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे वाशिंगटन सुंदर, कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा.
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ये टी20 मैच डीडी स्पोर्ट्स की मोबाइल एप पर और डिजनी हॉटस्टार के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर लाइव देख पाएंगे. दूसरी तरफ भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 के विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए जगह बना ली है.
