लाइव मैच

IND vs NZ 1st T20I: भारत दौरे पर मेजबानों की पहली जीत, लेकिन फिर पीटा ये कीवी गेंदबाज

IND vs NZ 1st T20I: आखिरकार न्यूजीलैंड को इस भारत दौरे पर पहली सफलता मिल ही गई. कल से शुरू हुई टी20 सीरीज के पहले ही मैच में न्यजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रन से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया है.

वनडे सीरीज को 3-0 से गंवा चुकी कीवी टीम के लिए ये किसी टॉनिक से कम नहीं है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए. पहले विकेट के लिए कीवी बल्लेबाजों ने 43 रन जोड़े जिसमें से 35 रन अकेले फिन अलेन के थे.

फिन ने केवल 23 गेंद में ये रन बनाए. उसके बाद हालांकि मध्यक्रम न्यूजीलैंड का कुछ विशेष नहीं कर पाया. अंत में आए डेरील मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 176 तक पहुंचा दिया.

मिचेल ने केवल 30 गेंद पर 59 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 5 जोरदार छक्के शामिल रहे. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम उसी समय हार के मुंह पर पहुँच गई जब उसके तीन बल्लेबाज केवल 15 तक वापस लौट गए.

हालांकि चौथे विकेट के लिए कप्तान पाण्ड्या और सूर्यकुमार यादव ने 68 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की लेकिन यादव के आउट होने से टीम फिर से पिछड़ने लगी.

वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर टीम को एकबार फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर के बल्लेबाज साथ छोड़कर जाते रहे और आखिर में टीम इंडिया ये मैच 21 रन के अंतर से हार गई.

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में केवल 11 रन दिए और दो विकेट भी हासिल किए, उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी दो-दो विकेट प्राप्त किए.

सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली

भारत से अर्शदीप तो न्यूजीलैंड से जेकब डुफ़्फ़ी रहे विलेन

भारत की और से इस सीरीज के माध्यम से टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने उतरे अर्शदीप सिंह एकबार फिर निराशा साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन लूटा डाले.

न्यूजीलैंड की पारी के आखरी ओवर में उन्होंने 27 रन दिए जो अंत में टीम इंडिया की हार की वजह बने. अब अर्शदीप का दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. दूसरी और न्यूजीलैंड के नवोदित खिलाड़ी जेकब डुफ़्फ़ी लगातार महंगे साबित हो रहे हैं.

कल उन्होंने दो ओवर ठीकठाक डाले लेकिन तीसरे ओवर में वो वाशिंगटन का शिकार बन गए और खूब रन लुटाए. आपको याद होगा अंतिम वनडे में जेकब ने 10 ओवर में 101 रन दे डाले थे.

सीरीज का दूसरा मैच 29 तारीख को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भी भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और हॉटस्टार के साथ साथ स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलस पर किया जाएगा.