लाइव मैच

IND vs NZ 2nd ODI LIVE: Shami ने लिया पिछले मैच की पिटाई का बदला, यहाँ देखें ताजा स्कोर

India vs New Zealand Raipur ODI LIVE Updates: जब हम ये समाचार आपके लिए लिख रहे हैं उस समय दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने अपना शतक पूरा कर लिया है और उनका स्कोर है 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन.

टॉस भारतीय कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित का ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ और पहले ओवर की पाँचवी गेंद न्यूजीलैंड का पहला विकेट लेकर गई.

उस समय न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था और आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने फिन एलेन, वो शमी का शिकार बने. एलेन को शमी ने सीधा क्लीन बोल्ड किया था. उसके बाद शमी की आग उगलती गेंद का अगला शिकार बने डेरील मिचेल.

शामी ने पिछले मैच में हुई पिटाई का अपना बदला पूरा किया और अबतक न्यूजीलैंड की पारी के 3 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. शामी के अलावा हार्दिक को 2 और सिराज, ठाकुर को एक एक विकेट मिला है.

न्यूजीलैंड के और से अबतक इस पारी में सबसे बड़ा योगदान ग्लेन फिलिप्स का है जो 36 रन पर अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

India vs New Zealand Raipur ODI LIVE Updates