IND vs NZ 2nd ODI आज रायपुर में, शार्दुल की जगह इस बॉलर को मिलेगा मौका, जानिए किस समय शुरू होगा मैच

IND vs NZ 2nd ODI के लिए आज दोपहर को 1.30 बजे से रोहित शर्मा के नेतृत्व में Team India फिर मैदान में होगी. मुश्किल से ही सही पहला वनडे जीतकर टीम तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे है.
इस सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है और ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भी आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स के अलावा फ्री डीडी डिश पर देख पाएंगे.
जैसा की आप जानते होंगे पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी. अब इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया आज ही सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
रायपुर में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है और इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60 हजार से भी अधिक दर्शकों की है.
अब देखना सिर्फ ये है की पहले मुकाबले में जमकर रन लुटाने वाले किसी गेंदबाज पर गाज गिरती है या टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरेगी…
क्या रोहित-ईशान दे पाएंगे बढ़िया शुरुआत
सीरीज के पहले मुकाबले में अकेले दम पर सिर्फ गिल ने न्यूजीलैंड को नाकों चने चबवा दिए थे. लेकिन टीम इंडिया को आज पहले विकेट के लिए एक बढ़िया और तेज शुरुआत की जरूरत है, क्योंकि भले ही टीम अपने होम ग्राउंड्स में खेल रही है लेकिन उनके सामने युवाओं के जोश से भरी और वनडे में पहले पायदान पर खड़ी टीम न्यूजीलैंड है.
वो क्या कर सकते हैं और कैसे कर सकते हैं ये टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा को पहले मैच में समझ आ गया होगा. इसीलिए किसी एक खिलाड़ी के भरोसे मैच नहीं जीता जा सकता. सारी टीम को मिलकर अपने अपने हिसाब से व्यक्तिगत कंट्रीब्यूशन देना होगा तभी न्यूजीलैंड जैसी छुपी रुस्तम टीम से पार पा सकते हैं, वरना ये टीम हर किसी को कभी भी हैरान कर देने वाली टीम रही है.
ऑपनर्स के अलावा पिछले कुछ मैचों से प्रभावी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं रहे हार्दिक पंड्या से भी पारी के अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रनों की उम्मीद आज जरूर होगी टीम इंडिया को.

उमरान मलिक को मिल सकता है शार्दुल की जगह मौका
शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन पहले मैच में कुछ भी खास नहीं रहा है. हालांकि रन लुटाने में पाण्ड्या और शमी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन ये दोनों टीम के बड़े नाम हैं और उन्हे बाहर नहीं किया जा सकता ये तय है.
इसका साफ मतलब है की शार्दुल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह उमरान की टीम में जगह बन सकती है. इस बात की चर्चा जोरों पर है की ये बदलाव होगा, लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है की शार्दुल को एक और मौका दिया जाएगा. क्योंकि शार्दुल को एक आलराउंडर के तौर पर टीम में लिया गया है इसलिए उन्हे एक मौका कम से कम और मिलना ही चाहिए.
बल्लेबाजों के अनुकूल बताई जा रही रायपुर की पिच
उतराखंड के ठंडे शहर रायपुर की पिच के बारे में कहा जाता है की ये बल्लेबाजी के अनुकूल है और जमकर रन बरसते हैं यहाँ. अगर ऐसा है तो मानकर चलिए की आज भी बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है.
बीच के ओवर्स में भारतीय स्पिनर्स काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं क्योंकि ये पिच 25-30 ओवर के बाद धीमी खेलने लगती है. अभी ये तय नहीं है की न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी खेलेंगे या नहीं क्योंकि वो पहले मैच से बाहर रहे थे.
ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक.
ये रहेगी न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर.