शेड्यूल

IND vs NZ 3rd Odi: लोकल बॉय को मिलेगा Team India में मौका, रनों की लगा देता है झड़ी

IND vs NZ: वनडे सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर ग्राउंड पर एकबार फिर मेजबान न्यूजीलैंड की परीक्षा लेने उतरेगी. भारतीय समयनुसार ये मैच भी दोपहर 1.30 शुरू होगा.

सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल के दोहरे शतक और दूसरे मैच में शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच जीत लिए. अब तीसरे मैच में ऐसा सुनने में आ रहा है की भारत अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है.

ऐसे में भारतीय टीम में इंदौर के ही लड़के रजत पाटीदार के खेलने के चांस है. क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है की कप्तान रोहित की नजर क्लीन स्वीप पर तो है पर वो टीम में कुछ बदलाव करके नए लड़कों को मौका देकर आगामी वर्ल्ड कप की और भी देख रहे हैं. इसीलिए रोहित पाटीदार को मौका दे सकते हैं, पाटीदार को आपने आईपीएल में लंबे लंबे छक्के लगाते देखा ही होगा.

कोहली के साथ पाटीदार

किसकी जगह मिलेगी पाटीदार को टीम में इंट्री

श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद रजत पाटीदार को टीम इंडिया में स्थान मिला है. हालांकि इस सीरीज के पहले दो मैच में रजत टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं.

लेकिन जैसा की हम बता चुके हैं आने वाली कुछ महीने हैं भारतीय टीम के पास अपने कुछ और खिलाड़ियों का बेंच तैयार कर सकें विश्व कप के लिए, उसी के तहत आज होने वाले मैच में कप्तान रोहित रजत को मौका दे सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लें.

आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने मचाई थी बल्ले से तबाही

रजत पाटीदार को आईपीएल 2022 में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन उसके बाद बहुत सोच विचार के बाद RCB ने उन्हे अपनी टीम में शामिल कर लिया था, कहा जाता है की कप्तान कोहली की रजत पर नजर थी और उन्ही के कहने पर टीम प्रबंधन ने पाटीदार को टीम में लिया था.

उसके बाद तो सबको हैरान करते हुए रजत ने पूरे आईपीएल में धमाल मचा दिया था. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की ऑपनिग बल्लेबाज की भूमिका को सही से निभाते हुए रजत ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ पारियाँ खेली. आईपीएल 2022 में खेले अपने 8 मैचों में रजत ने 1 शतक और दो अर्धशतक समेत कुल 333 रन बनाए थे.

ये हो सकती है आज के मैच में संभावित टीम इंडिया

ईशान किशन
रोहित शर्मा
रजत पाटीदार
सूर्यकुमार यादव
हार्दिक पांड्या
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
उमरान मलिक
मोहम्मद सिराज