IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, क्यों हुए केएल राहुल बाहर? देखें पूरा शेड्यूल

India-New Zealand ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कल शाम मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है.
भारतीय जमीं पर खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. पिछले 12 महीने से भी ज्यादा समय से लगातार खेल रहे और आउट फार्म रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
राहुल के स्थान पर इस सीरीज के लिए केएस भरत को चुना गया है. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर शाहबाद अहमद और सारदुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है.
क्यों नहीं चुने गए केएल राहुल और अक्षर पटेल
विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज की भूमिका में कभी बेहद कामयाब रहे केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं.
कल ही बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी अपने फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
और इन खिलाड़ियों की खुद की मर्जी पर इन्हे टीम से बाहर रखा गया है. जैसा की आप जानते हैं केएल राहुल की शादी होने वाली है बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी की बेटी के साथ और इसी वजह से उन्होंने इस सीरीज से नाम वापस लिया है.
केएस भरत को राहुल की जगह मिला मौका
जैसे की हम उपर बता चुके हैं इस सीरीज के लिए केएल टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो उनकी जगह आंध्रा प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले केएस भरत को मौका दिया गया है. हालांकि, एक और विकेटकीपर ईशान किशन पहले से टीम में हैं तो ये देखना होगा की केएस भरत को कितना मौका मिल पाता है.

वनडे सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
यहाँ पढ़ें वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे 18 जनवरी- हैदराबाद
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे 21 जनवरी- रायपुर
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे 24 जनवरी- रांची.