Ind VS SL 3rd ODI: विराट कोहली का एक और शतक, टीम इंडिया का पहाड़ जैसा स्कोर

Ind VS SL 3rd ODI: भारत ने अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया है. बता दें की तीन मैचों की सीरीज पहले ही टीम इंडिया 2-0 से अपने नाम कर चुकी है.
आज भारतीय टीम पूरे रंग में नजर आई और ऐसा लगता है की 3-0 की क्लीन स्वीप आसानी पूरी कर लेगी. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतकों की बदोलत 5 विकेट खोकर 390 रन बना दिए.
आज के मैच में सूर्य कुमार यादव की भी टीम में वापसी हुई, लेकीन जब वो खेलने आए तब सिर्फ 2 ओवर बचे हुए थे. और जल्दी रन बनाने के चकर में वो आउट हो गए.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और शुरू से ही मारधाड़ पर अपना ध्यान रखा. कोहली ने अपना एकदिनी क्रिकेट का 46वां शतक पूरा कर लिया है और अब वो सचिन के 49 शतक से सिर्फ 3 शतक दूर हैं. इस मैच में कोहली ने 110 गेंद पर 166 रन की जोरदार पारी खेली है.
इस पारी में विराट ने 13 चौके और आठ छक्के जड़े. दूसरे छोर पर उनका मजबूती से साथ दिया गिल ने और उन्होंने भी 97 गेंद पर 116 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की और से सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए.

देखिए पूरा स्कोरकार्ड
भारत 50 ओवर 390 रन 5 विकेट के नुकसान पर. कोहली 166 रन, गिल 116 रन, रोहित शर्मा 42 रन, श्रेयस अय्यर 38 रन, लोकेश राहुल 7 रन, सूर्य यादव 4 रन, अक्षर पटेल नोट आउट 2 रन,