लाइव मैच

Ind vs SL 3rd T20: टीम इंडिया ने जीती साल की पहली ही सीरीज, SKY के तूफान में उड़ी लंका

Ind vs SL 3rd T20: टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भ्रमणकारी श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में पटकनी दे दी है.

पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के शानदार तीसरे शतक की बदोलत टीम इंडिया ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जो श्रीलंका के पहुँच से काफी दूर रह गया.

भारत ने इस मैच में जो की सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है.

जैसा की आप जानते हैं इस सीरीज का पहला मैच भारत ने दो रन से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जोरदार वापसी की और टीम इंडिया को 16 रन से शिकस्त दी.

भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे यानी अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में केवल 137 रन पर ही ऑल आउट हो गई जबकि उसके हिस्से के 3 ओवर और 2 गेंद शेष थी.

दूसरे नंबर पर खेलने उतरी श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका और कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए. इन दोनों के अतिरिक्त डिसिल्वा ने 22 और असालंका ने 19 रन की पारी खेली.

वहीं पथुम 15 रन बनाकर आउट हुए इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है ये बल्लेबाज दहाई के आँकड़े तक तो पहुंचे पर बड़े स्कोर की और अपनी पारी को नहीं ले जा सके.

उधर टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए जबकि हार्दिक, उमरान और चहल को 2-2 विकेट मिले. 229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर पाथुम निसांका (15) हार्दिक पंड्या की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए.

उसके बाद लंकन सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप की. निसांका ने अर्शदीप सिंह को लेपेटे में लेते हुए पारी के दूसरे ओवर में दो चौके लगाये और उससे अगले ही ओवर में भारतीय कप्तान हार्दिक पाण्ड्या शिकार बने कुसल मेंडिस का जिन्होंने एक ही ओवर में पंड्या को दो छक्के जड़ डाले.

उसके बाद कप्तान पांड्या ने गेंद स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपी जिन्होंने आते ही कुसल मेंडिस (23) का विकेट टीम को सौंप दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए निसांका को पवेलियन भेज दिया जबकि कप्तान पंड्या ने अविष्का फर्नांडो का विकेट अपने ओवर में लिया. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इसके बाद चरित असलांका (19) को चलता कर दिया और टीम इंडिया एक निश्चित जीत की और बढ़ गई.

अर्शदीप ने पिछले मैच से सबक लेते हुए आज शानदार गेंदबाजी की

India vs Sri lanka 3rd T20 Match Live

ये रहा मैच का स्कोरकार्ड

IND – 228/5 (20)

SL – 137 (16.4)