लाइव मैच

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में भी हराया, 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज नाम की

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया है. कल दोपहर बाद खेले गए मैच में भारत ने पड़ोसी देश की टीम को 4 विकेट से हरा दिया है.

आपको बता दें की ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला गया था. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 जनवरी को खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने नाम की सीरीज

ईडन गार्डन्स के इतिहासिक मैदान पर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकीन शनाका का ये निर्णय उनकी टीम के लिए कतई सही साबित नहीं हुआ, टीम का स्कोर जब 29 रन था तब लंकाई टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया.

उसके बाद हालांकि दूसरा विकेट जब गिरा तब तक टीम 102 रन बना चुकी थी. फिर लंकाई विकेट ताश के पत्तों की तरफ गिरने लगे और 152 के स्कोर तक आते आते टीम 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

अंत में टीम किसी तरह 215 रन बनाने में कामयाब रही. सिराज और कुलदीप यादव ने लंकाई टीम के तीन तीन विकेट अपने नाम किए. पूरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर ही खेल पाई.

राहुल ने फार्म में वापसी के संकेत देते हुए सूझबूझ से बल्लेबाजी की

टीम इंडिया की रही खराब शुरुआत

216 रन को चैस करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. 86 के स्कोर तक टीम अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो चुकी थी. उपर से टीम के प्रमुख बल्लेबाज के एल राहुल का आउट ऑफ फार्म होना. लगने लगा था की आज मैच हाथ से जा सकता है.

लेकीन बिल्कुल सही मौके पर राहुल ने पारी को संभाला और अंत तक आउट हुए बिना टीम को जीत की दहलीज पार करवाई. हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए राहुल ने 75 रनों की पार्टनरशिप की. मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हार्दिक 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए.

हार्दिक के जाने के बाद राहुल को साथ मिला अक्षर पटेल का, दोनों ने छठे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की जो जरूरत के हिसाब से बहुत बढ़िया थी. केएल राहुल अंत तक 103 गेंद पर 63 बनाकर नाबाद रहे और उनका अंत तक साथ दिया कुलदीप यादव ने जिन्होंने 10 गेंद पर 10 रन बनाए. कुलदीप यादव को 3 विकेट और 10 नाबाद रन के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

यूं रहा स्कोरकार्ड

श्रीलंका 215 39.4 ओवर

भारत 219/6 43.2 ओवर