लाइव मैच

IND vs SL: जिसे समझ रहे थे भविष्य का स्टार उसने ही डुबोई नैया, कप्तान का चेहरा देख टूटा फैंस का दिल

IND vs SL: भारत को गुरुवार के दिन टी20 मुकाबले में श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. कल रात पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कमजोर मानी जा रही श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों की चमड़ी उधेड़ कर रख दी.

आने वाले समय के स्टार माने जा रहे अर्शदीप जैसे गेंदबाज नो बाल पर नो बाल फेंकते रहे और जमकर रन लुटाए. दूसरी तरफ पहले मैच में आग उगल रहे शिवम मावि ने भी 4 ओवर में 53 रन लूटा डाले.

माना ये जा रहा था की भारत को ये सीरीज 3-0 से जितनी चाहिए. लेकीन टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं मानी जा रही श्रीलंका की टीम ने 206 रन बना डाले और फिर भारत का शुरुआती क्रम ऐसे ढह गया जैसे सामने कोई बहुत ही तगड़ी टीम हो. इस जीत के साथ अब सीरीज में श्रीलंका ने 1-1 की बराबरी कर ली है.

देखा गया की टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का गुस्सा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर फूटा है. अर्शदीप सिंह स्वास्थ्य कारणों से इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, मगर कल जब पुणे के मैदान पर उन्होंने वापसी की तो उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा.

उनके स्पेल का एक ओवर ऐसा भी था जिसमे नो बॉल की हैट्रिक करने के साथ उन्होंने 19 रन खर्च किए. हालात ये हो गए थे की अर्शदीप सिंह अपनी खराब रिधम की वजह से 4 ओवर का पूरा कोटा भी नहीं कर पाए. लेकीन जो दो ओवर अर्शदीप ने फेंके उसमे 18.50 की इकॉन्मी के साथ 37 रन खर्च किए और इसके दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 5 नो बॉल फेंकी.

मैच के बाद बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक ने कहा ‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पावरप्ले में हमें नुकसान हुआ. हमने कुछ बेसिक गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर आकर नहीं करनी चाहिए.

अर्शदीप सिंह के बारे में हार्दिक ने कहा आजकल नो बॉल फेंकना जैसे अपराध हो, क्योंकि कोई भी टीम आजकल वो गलती नहीं करती है जो आज हमारे बोलर्स ने की.

पहले मैच के हीरो रहे शिवम मावि ने भी जमकर रन दिए

बुरी तरह हारी टीम इंडिया

श्रीलंका द्वारा दिए गए 207 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, 57 रन का स्कोर जब हुआ था तबतक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) ने 91 रनों की तूफानी पार्टनरशिप करके जीत की उम्मीद जगाई मगर वह टीम को असल मुकाम तक नहीं पहुंचा सके.

आखिर के ओवर्स में शिवम मावी ने भी अपने हाथ खोले और तेज 26 रन बनाए, लेकीन ये नाकाफ़ी था. अंत में भारत यह मैच 16 रनों से हार गया. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है.