आज की क्रिकेट खबर

India vs Australia 3rd Test वापस लौटते ही कमीन्स ने कही ये बात

कंगारू टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे! एक के बाद एक बाहर हो रहे खिलाड़ियों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब सबसे बड़ा झटका लगा है.

अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की शायद कमीन्स चौथे टेस्ट के लिए भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. तीसरा टेस्ट इंदौर में 1 मार्च से खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है की कमीन्स अपनी बीमार माँ के साथ समय बिताने के लिए वापस लौटे हैं. कुछ भी हो इस भारत दौरे पर टीम एक के बाद एक लग रहे झटकों से परेशान है और 2-0 से सीरीज में पीछे होना उन्हे और ज्यादा परेशान कर रहा है.

रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम की कप्तानी की बागडोर संभालेंगे. बता दें की कप्तान कमिंस ने पिछले हफ्ते दिल्ली टेस्ट में मिली हार के तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलियाई को छोड़कर स्वदेश वापसी के लिए फ्लाइट पकड़ ली थी.

लौटते हुए कमिंस ने कही ये बात

जैसा की आप जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट को तीन दिन के भीतर ही हार गई थी और ऐसे में अगले टेस्ट के बीच उन्हे नौ दिन का लंबा ब्रेक मिल गया है. ऑस्ट्रेलियाई खेमे को पूरी उम्मीद थी की कमीन्स इस दौरान टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे लेकिन 29 वर्षीय कप्तान ने अपनी माँ के साथ और अधिक समय बिताने की इच्छा जाहीर की और वो नहीं लौटे.

अब यही दुआ और उम्मीद ऑस्ट्रेलियाई खेमा कर सकता है की कमीन्स चौथे टेस्ट के लिए किसी तरह टीम के साथ वापस जुड़ जाएं. सीरीज का आखरी टेस्ट गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाना है. वापस लौटे कमिंस ने कहा, ‘मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ यहां सबसे अच्छा हूं. कमीन्स बोले ‘मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’

वहीं खबर ये भी है की स्टीव स्मिथ दिल्ली टेस्ट की समाप्ति के बाद अपनी वाइफ के साथ कुछ दिनों की यात्रा पर दुबई चले गए. वहीं उन्हें कमिंस के अगले टेस्ट के लिए बाहर होने के फैसले के बारे में वहीं पर सूचना मिली.

स्मिथ तीसरे टेस्ट में कमजोर ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे

स्मिथ ने कप्तानी छिन जाने और 2021 में उप-कप्तानी का दायित्व संभालने के बाद दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है, जो एडिलेड में हुए थे.

आपको बता दें की पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तो उस समय स्मिथ ही टीम के कप्तान थे और उन्होंने शानदार तीन शतक लगाए थे. हालांकि ये दौरा उनके समेत सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बुरा साबित हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023 (बाकी बचे मैच)
• तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च (इंदौर)
• चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे- 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे- 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे- 22 मार्च (चेन्नई)