भारतीयों का जलवा, एक बना ICC का T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर तो दूसरे ने रैंकिंग में पहले पायदान पर किया कब्जा

ICC की और से Team India के लिए दो बड़ी खुशखबरी आ रही हैं. ये दोनों ऐसी खबर हैं जिसे सुनकर हर किसी भारतीय खेल प्रेमी को मज़ा आ जाएगा. सबसे पहले बात कर लेते हैं आईसीसी अवार्ड्स की.
जैसा की हमने बताया क्रिकेट के विभिन्न फार्मेट के लिए बेस्ट टीम से लेकर बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैटसमैन के अवॉर्ड की लिस्ट तैयार थी और उनके नामों की घोषणा आईसीसी ने इसी सोमवार से करनी शुरू कर दी थी.
कल आईसीसी ने बेस्ट वनडे टीम का एलान किया था तो आज बारी थी इस साल के बेस्ट टी20 प्लेयर के नाम की घोषणा का. इसमें कई दावेदार थे लेकिन इस साल पूरी तरह टी20 क्रिकेट को अपने अधीन बना लेने वाले सूर्यकुमार यादव को ये अवॉर्ड मिला है. ये साल पूरी तरह से सूर्या के नाम रहा. साल 2022 में खेले अपने 31 मैच में यादव ने 1164 रन बनाए.
उनकी औसत वनडे क्रिकेट के भी किसी टॉप प्लेयर से अधिक रही इस साल, उन्होंने साल में 47 से अधिक की औसत से रन बरसाए.
इसके अलावा जो रिकार्ड सूर्या ने अपने नाम किया वो ये है की एक साल में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले वो पहले भारतीय हैं टी20 क्रिकेट के. इस साल सूर्या के धुआंधार 187 का स्ट्राइक रेट रहा. इस साल सूर्य कुमार यादव ने 68 छक्के लगाए.

सूर्यकुमार यादव का अब तक का इंटरनेशनल टी-20 रिकॉर्ड
45 मैच, 43 पारी
1578 रन, 46.41 औसत
180.34 स्ट्राइक रेट, 3 शतक
142 चौके, 92 छक्के
टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
117 बनाम इंग्लैंड, 2022
112* बनाम श्रीलंका, 2023
111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022

सिराज बने सिरमौर
एक और अच्छी खबर भारत के लिए जो आ रही है वो ये है की भारतीय टीम के वर्तमान स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं.
उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन का तुरंत इनाम मिला है और वो 729 रैटिन्ग अंक के साथ इस समय शीर्ष पर पहुँच गए हैं.
उनके बाद दूसरे नंबर पर जोश हेजलवूड हैं जिनके 727 अंक हैं. आपको ये भी बता दें की भारतीय टीम आज जारी की गई आईसीसी की रैंकिंग में वनडे और टी20 में पहले नंबर की टीम बन गई है.