गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। कल यानी शुक्रवार रात क्वालिफायर-2 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 60 गेंद में 129 रनों की तूफानी पारी खेल उन्होंने इस आईपीएल सीजन का तीसरा शतक ठोका। इतना ही नहीं इसी के साथ वह आईपीएल 2023 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी से इस मैच की पारी के बाद ऑरेंज कैप छीन ली है। डुप्लेसी के नाम जहाँ इस मैच से पहले 730 रन थे तो गिल के पास 722 रन यानी गिल फाफ से मात्र 8 रन दूर थे लेकिन गिल ने कल क्या कमाल की बल्लेबाजी की ओर फाफ को काफी पीछे कर दिया। हालांकि ये भी सही है की अब RCB के बाहर हो जाने से फाफ के पास गिल के नजदीक आने का मौका भी नहीं है। अकेले फाफ डुप्लेसी ही क्यों अब कोई भी इस सीजन गिल से आगे नहीं निकल सकता।
क्योंकि अब जबकि गिल के बाद जिन चार खिलाड़ियों के नाम हैं वो सभी अपनी टीमों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद डेवोन कॉनवे जो की चेन्नई से खेलते हैं उनके पास केवल 625 रन हैं जो गिल के 851 रन से ठीक 226 रन पीछे हैं।
यानी अगर गिल आईपीएल फाइनल में एक भी रन ना बनाएं तो भी कॉनवे को 226 रन बनाने पड़ेंगे जो की असंभव है। यानी ऑरेंज कैप पर गिल का नाम अंतिम तौर पर लिखा जा चुका है। लेकिन अब गिल की नजरें एक और रिकार्ड पर हैं, और वो है विराट कोहली के ‘900 क्लब’ में शामिल होना।
जी हां, आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में आजतक विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 900 रन नहीं बना पाया है। जोस बटलर ने साल 2022 में 863 रन बनाए थे जिससे अब गिल मात्र 12 रन दूर हैं और 900 रन से केवल एक अर्धशतक यानी 49 रन दूर। जबकि एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड उनसे 112 रन दूर है। क्योंकि कोहली ने साल 2016 के सीजन में 963 रन बनाए थे। अगर गिल को वो रिकार्ड ध्वस्त करना है तो एक और शतक उनके बैट से निकलेगा।
जिसका मतलब होगा की लगातार दूसरी बार गुजरात फाइनल जीते, जिसका मतलब होगा की एक ही सीजन में 4 शतक लगाने वाले गिल दूसरे खिलाड़ी बनें, क्योंकि साल 2016 में ये रिकार्ड कोहली अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि एक सीजन में आजतक कोहली को छोड़कर किसी ने 3 शतक भी नहीं लगाए हैं जो रिकार्ड पहले ही गिल अपने नाम कर चुके हैं।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
973 – विराट कोहली (आरसीबी) 2016
863- जोस बटलर (आरआर) – 2022
851- शुभमन गिल (जीटी) – 2023
848- डेविड वॉर्नर (एसआरएच) – 2016