Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. IPL

मुंबई इंडियंस के लिए सरदर्द बने हार्दिक पंड्या, IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर, क्या दोबारा से रोहित को मिलेगी कप्तानी?

मुंबई इंडियंस के लिए सरदर्द बने हार्दिक पंड्या, IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर, क्या दोबारा से रोहित को मिलेगी कप्तानी?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने का इरादा कर चुकी है और सालों तक टीम की कप्तानी करने वाले रोहित को हटाकर हार्दिक को कमान सौंप चुकी है. लेकिन अब खबर है की हार्दिक के खेलने पर संशय है.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने कप्तान रोहित को हटाकर नए कप्तान की अगुवाई में खेलने का निर्णय किया है.

आईपीएल की ट्रांसफर विंडो के तहत गुजरात से खरीदे गए खिलाड़ी को रोहित की जगह टीम की कमान दी गई है और नाम है हार्दिक पंड्या. यानी मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. कई तरफ इसकी आलोचना भी हुई तो कई तरफ तारीफ भी. अब खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं. इतना बड़ा फेरबदल करने के बाद यह बेशक मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ा झटका है.

बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई से कहा, “हार्दिक की क्रिकेट में वापसी पर कोई अपडेट नहीं है. इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनकी उपलब्धता पर बड़ा सवालिया निशान है.” मुंबई इंडियंस ने हाल ही में हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 सीज़न के लिए अपना कप्तान घोषित किया था. इस तरह रोहित शर्मा के 10 साल के लंबे कार्यकाल पर भी ब्रेक लग गया. जिन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब जिताए हैं.

हार्दिक पंड्या ने पिछले साल 2022 में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही खिताब जिताया था. इतना ही नहीं हार्दिक की कप्तानी में साल 2023 में भी गुजरात की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी.

लेकिन वहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक ने 2 सीजन में ही दिखा दिया था कि वह भविष्य में आईपीएल के सफल बनने के हकदार क्यों हैं.

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नमन धीर, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.