Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. IPL

IPL 2024: क्या मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के ट्रांसफर के लिए गुजरात टाइटंस को 100 करोड़ रुपये दिए हैं? हैरान करने वाली रिपोर्ट में दावा

IPL 2024: क्या मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के ट्रांसफर के लिए गुजरात टाइटंस को 100 करोड़ रुपये दिए हैं? हैरान करने वाली रिपोर्ट में दावा
Hardik Pandya: हाल में गुजरात की टीम से मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर हुए हार्दिक पांड्या को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया हार्दिक के लिए मुंबई इंडियंस ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए.

IPL 2024, Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से पहले हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाना आजतक चर्चाओं में बना हुआ है.

आपको पता होगा की पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक को कैश डील में गुजरात से ट्रेड किया और फिर रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया. पिछले दोनों सीज़न में (IPL 2023) गुजरात की कमान संभालने वाले हार्दिक का एकदम से फ्रेंचाइज़ी का साथ छोड़ मुंबई में वापस आ जाना काफी लोगों को हज़म नहीं हुआ. लेकिन अब सामने एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये दावा किया गया कि मुंबई की टीम ने हार्दिक पांड्या के लिए गुजरात को 100 करोड़ रुपये की रकम दी.

भारत के एक बड़े अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपना हिस्सा बनाने के लिए 15 नहीं बल्कि 100 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी. हार्दिक पांड्या की ट्रेड से गुजरात टाइटंस को बड़ा फायदा पहुंचा है. 

हार्दिक ने मुंबई इंडियंस से ही की थी आईपीएल करियर की शुरुआत 

आपको बता दें की हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था, जिसके बाद 2021 तक वो मुंबई का हिस्सा रहे. इसके बाद 2022 में हुए एक मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपना हिस्सा बनाया.

गुजरात ने हार्दिक को टीम कमान सौंपी और आईपीएल 2022 के ज़रिए डेब्यू करने वाली गुजरात को हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. इसके बाद अगले सीज़न (आईपीएल 2023) में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची और चेन्नई से हारकर रनरअप रही.

लेकिन अब जबकि आईपीएल 2024 का सीजन सिर पर है और इसके लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें बताया गया कि हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो जाएगी और ऐसा हुआ भी. हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापस आए और फिर फ्रेंचाइज़ी ने रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बना दिया. 

ऐसा रहा हार्दिक का अबतक का आईपीएल करियर 

हार्दिक पांड्या अब तक अपने करियर में अबतक 123 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 115 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक ने 10 अर्धशतक जड़े. इसके अलावा 81 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 33.26 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए.