Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. IPL

IPL Auction 2024: रचिन को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए कितने गंभीर हैं गौतम?

IPL Auction 2024: रचिन को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए कितने गंभीर हैं गौतम?
IPL Auction 2024: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और हाल में लखनऊ को छोड़कर केकेआर के साथ आए गौतम गंभीर ने आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले कहा है कि 'वो' पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है. गंभीर ने ये इशारा निश्चित ही न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र को लेकर किया है.

IPL Auction 2024: आगामी सीजन के लिए आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजन होने जा रहा है. यह मिनी ऑक्शन है, जिसमें कुल 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.

हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सभी फ्रेंचाइजी की रडार पर हो सकते हैं. भारत के पूर्व ओपनर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में उस खिलाड़ी का जिक्र किया, जिसपर सबसे बड़ी लगाई जा सकती है. गंभीर ने कहा 'वो' पर सभी की निगाहें होंगे. उनके इस 'वो' में छुपे राज को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

गंभीर
गौतम गंभीर हाल में लखनऊ की टीम को छोड़कर कोलकाता से जुड़े हैं


गंभीर से जब स्टार स्पोर्ट्स पर सवाल पूछा गया कि ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र, स्टीव स्मिथ, डेरिल मिचेल, शाहरुख खान में से किस पर सबसे ज्यादा बोली सकती है तो उन्होंने जवाब में कहा, ''देखिए नाम लेना बड़ा मुश्किल है. जो फ्लेवर ऑफ द सीजन होता है, वो फ्लेवर ऑफ द सीजन होता है.

समझ जाओ वो.'' बता दें कि शो में गंभीर से इस संबंध में सवाल पूछने से कुछ देर पहले एंकर जतिन सप्रू ने हेड को 'वो' कहा. सप्रू ने कहा, ''आजकल अगर आप सोशल मीडिया पर देखें तो भारतीय दर्शक ट्रेविस हेड को 'वो' बुलाते हैं. उनका नाम भी नहीं लेते.'' सलामी बल्लेबाज हेड ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. वह खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.


न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रविंद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. 24 वर्षीय रविंद्र की इस रणनीति से गंभीर खुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'रविंद्र ने अपना बेस प्राइस कम रखकर अच्छा किया.

जितना आप प्राइस कम रखते हैं, टीमें उतना ही दिलचस्पी दिखाती हैं. एक युवा खिलाड़ी यही सोचता है कि वह आईपीएल का एक्सपीरियंस ले. पैसे मायने नहीं रखते.

रविंद्र के लिए आईपीएल एक्सपीरिंयस बहुत बड़ा मौका होगा.'' रविंद्र भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर थे. उन्होंने 64.22 के औसत से 578 रन जुटाए.


गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) छोड़कर केकेआर से जुड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''यह बहुत इमोशनल डिसीजन है. अंदर से बहुत खुशी भी है और एक्सपेक्टेशन भी हैं.

आप चाहते हैं कि वहां वापस जाएं, जहां से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं.'' गंभीर दो साल तक एलएसजी के मेंटर रहे. वह पिछले महीने ही केकेआर के मेंटर नियुक्त किए गए हैं. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल में 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. वह 2017 तक केकेआर के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे.