IND vs AUS: ख्वाजा का दोहरे शतक का सपना टूटा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास कमांड
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई और ख्वाजा को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया। ख्वाजा 180 रन बना सके लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक ले गए।

खुद दोहरा शतक लगाकर टीम को 500 पार ले जाने का सपना देख रहे उस्मान ख्वाजा को चलता कर अक्षर टीम इंडिया के लिए खुशियों का गेट खोल दिया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 480 पर रोक दिया, हालांकि ये एक बड़ा स्कोर है और अब तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। ख्वाजा मात्र 20 रन से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
अक्षर पटेल ने किया ख्वाजा का शिकार
अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए पारी का 147वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने स्टंप की बिल्कुल लाइन में डाली, जिस पर ख्वाजा चारों खाने चित हो गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी।। अंपायर ने कैच आउट नहीं दिया, लेकिन जब कामचलाऊ कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) लिया तो फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। पुजारा ने इसके बाद डीआरएस की मांग की क्योंकि मैदान के बाहर स्टैंड में मौजूद रोहित शर्मा बाउंड्री पर खड़े थे। इस तरह उस्मान ख्वाजा आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। टीम की और से सबसे अधिक 180 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए हैं और उनका साथ दिया कैमरन ग्रीन ने जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बना डाले।
उसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों टॉड मरफी और नाथन लियोन ने भी भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली। दोनों ने मिलकर 82 रन जोड़ डाले और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।

तीसरे दिन पर है भारतीय टीम की नजर
बड़े स्कोर का सामना कर रही भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जमकर खेलना होगा और ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए रनों के जवाब में पहला लक्ष्य टीम इंडिया का फॉलोऑन टालना है।
आज शाम का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए थे। दोनों ओपनर कप्तान रोहित और गिल क्रीज पर हैं।
इसके लिए भारत को कम से कम 280 रन बनाने होंगे। अगर भारत ये टेस्ट गंवा देता है और श्रीलंका न्यूजीलैंड के बीच चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज को श्रीलंका अपने नाम कर लेता है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप का फाइनल नहीं खेल पाएगी।