ट्रेंडिंग

KL Rahul कल बंधेंगे Athiya Shetty के साथ परिणय सूत्र में, सिर्फ इन मेहमानों को होगी इंट्री

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: हमेशा से बॉलीवुड और क्रिकेट का एक जोरदार कनेक्शन रहा है. बॉलीवुड की चमक धमक कभी किसी खिलाड़ी को खींच लेती है तो कभी क्रिकेट के खिलाड़ी का बड़ा नाम बॉलीवुड की हीरोइन की रातों की नींद उड़ा देता है.

हालांकि बहुत कम ऐसी जोड़ियाँ हुई जो अपने रिश्ते को शादी तक ले जा पाए. लेकिन अब ताजा मामला है केएल राहुल और बॉलीवुड में कभी एक बड़ा नाम रहे सुनील शेट्टी की बेटी के प्यार का.

इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इश्क की गलियों से होता हुआ ये कल शादी की मंडप तक जा पहुंचेगा. जी हाँ आपने सही सुना है, भारतीय टीम के क्रिकेटर के एल राहुल और अथिया शेट्टी कल शादी करने जा रहे हैं. इनकी शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और कल ये दोनों एक दूजे के हो जाएंगे हमेशा के लिए.

कहाँ होगी शादी, कौन कौन होगा शामिल

राहुल और अथिया की साल की पहली पेज थ्री शादी में केवल 100 अति करीबी लोग ही शामिल होंगे ऐसा कहा जा रहा है. इस शादी में आने वाले सभी मेहमानों को साफ साफ निर्देश हैं की कोई भी मेहमान ना कोई फोटो लें और ना ही कोई वीडियो बनाने की कोशिश करें. शेट्टी और राहुल के परिवार की तरफ से आने वाले सभी मेहमानों को ये पुष्टि कर दी गई है.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी मुंबई की भीड़भाड़ से दूर सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर होगी. सुनील का ये फार्म हाउस कई एकड़ में बना हुआ है और ये खंडाला में है. आज की रात इस शादी की हल्दी और मेहंदी रस्म है और भारतीय रीति रिवाज के मुताबिक हो रही इस शादी में आज ओपचारिक सेरेमनी का दिन है.

राहुल अथिया को पिछले तीन साल से डेट कर रहे हैं

कल दिन में ही इस शादी को सम्पन्न करवाया जाएगा. जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं इस शादी में किसी भी मेहमान को फोन लाने की इजाजत दोनों परिवारों की और से नहीं दी गई है.

इससे साफ जाहीर होता है की या तो ये कपल खुद अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा या किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ इस शादी की करोड़ों में डील हुई है.

हालांकि सोशल मीडिया पर सुनील के घर की बाहर से सजावट की वीडियो आ चुकी हैं और इसमें सुनील के फार्म हाउस को किसी नई नवेली दुल्हन जैसा सजा हुआ दिखाया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी का मंडप भी सजा हुआ दिखाया गया है.