Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

IND vs SA 1st Test Live: एल्गर तो एल्गर, भारतीय गेंदबाजों को मार्को यानसेन ने भी कूटा, क्या पारी से हार बचा पाएगी टीम इंडिया?

IND vs SA 1st Test Live: एल्गर तो एल्गर, भारतीय गेंदबाजों को मार्को यानसेन ने भी कूटा, क्या पारी से हार बचा पाएगी टीम इंडिया?
IND vs SA 1st Test Live: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक 401 रन बना लिए हैं और इस तरह उनके पास अब 156 रन की बढ़त हो चुकी है. टीम इंडिया अब एक निश्चित हार की ओर बढ़ रही है. 

IND vs SA 1st Test Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में अब टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है.

पहले खेलकर केवल 245 रन बनाने वाली भारतीय टीम को अफ्रीकी टीम ने अपनी बल्लेबाजी से तगड़ा जवाब दिया है. अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने गजब की बैटिंग करते हुए शानदार 185 रन जड़ डाले.

अफ्रीकी बल्लेबाजी का ये नमूना भर था और एल्गर के अलावा मार्को यानसेन भी अब तक नाबाद 77 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टेस्ट का आज तीसरा दिन है.

आज दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने स्कोर को अबतक 8 विकेट पर 401 तक लेकर जा चुकी है. आइए आपको आज के खेल की कुछ बड़ी अपडेट्स दिखा देते हैं.


IND vs SA Live Score: कगिसो रबाडा आउट

तीसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. लंच के ठीक बाद जसप्रीत बुमराह ने कगिसो रबाडा को आउट कर दिया. रबाडा ने नौ गेंद पर एक रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 392 रन हो गया है.

IND vs SA Live Score: लंच तक दक्षिण अफ्रीका के पास 147 रन की बढ़त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच की घोषणा हो गई है. दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 392 रन बना लिए हैं. उसने पहली पारी में 147 रन की बढ़त हासिल कर ली है. मार्को यानसेन 72 और कगिसो रबाडा एक रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs SA Live Score: अश्विन ने कोएट्जी को किया आउट

रविचंद्रन अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई. उन्होंने गेराल्ड कोएट्जी को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया. उन्होंने 18 गेंद पर 19 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 391 रन बना लिए हैं. उसने पहली पारी में 146 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs SA Live Score: फिर दोहरे शतक से चूके एल्गर

डीन एल्गर का टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का सपना एक बार फिर से टूट गया. वह 185 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया. एल्गर इससे पहले दो बार 199 रन पर आउट हुए हैं. यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज है. उनके पास दोहरा शतक पूरा करने का अवसर था, लेकिन वह चूक गए. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 360 रन बना लिए हैं. मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्सी क्रीज पर हैं.

IND vs SA Live Score: यानसेन का अर्धशतक पूरा

मार्को यानसेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 338 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त 93 रन की हो चुकी है. डीन एल्गर 173 और मार्को यानसेन 50 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम को मैच के तीसरे दिन अब तक एक भी सफलता नहीं मिली है.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 50 रन के पार

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं. उसने पांच विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम की बढ़त 58 रन की हो गई है. डीन एल्गर 161 और मार्को यानसेन 27 रन बनाकर नाबाद हैं.

IND vs SA Live Score: एल्गर ने 150 रन पूरे किए

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने पहली पारी में अपने 150 रन पूरे कर लिए. वह धीरे-धीरे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 287 रन बना लिए हैं. पहली पारी में उसकी बढ़त 42 रन की हो गई है.