Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

Ind vs SA 1st Test Live Score: खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया को कोहली-अय्यर ने संभाला... लंच तक कितना हुआ स्कोर देखें इस खबर में

Ind vs SA 1st Test Live Score: खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया को कोहली-अय्यर ने संभाला... लंच तक कितना हुआ स्कोर देखें इस खबर में
India vs South Africa 1st Test, Day 1 Live Score: भारत और मेजबान देश साउथ अफ्रीका के बीच आज से (26 दिसंबर) पहला टेस्ट सेंचुरियन में है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला टेस्ट है. भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें.

India vs South africa 1st Test Day 1 Live Score: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का अंतिम फॉर्मेट का क्रिकेट आज से शुरू हो गई है. भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच आज से (26 दिसंबर) सेंचुर‍ियन के मैदान में पहला टेस्ट है.

टीम इंडिया के पास सबसे बड़ा दवाब इस सीरीज को जीतने को लेकर होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की सरजमी पर टीम इंडिया कभी भी नहीं जीत सकी है. 3 दशक के बाद अफ्रीका में यह सीरीज जीतने का मौका है.

इस मैच में प्रस‍िद्ध कृष्णा का डेब्यू हुआ, उनको मैच से पहले टेस्ट कैप पहनाई गई. आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच के कारण टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टॉस में देरी हुई.

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की ओर से  नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ. टॉस जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. उसने पहले दिन लंच तक 3 विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद हैं.

इस तरह गिरे भारत के व‍िकेट 

पहला विकेट: रोहित शर्मा आउट कग‍िसो रबाडा (5), 13-1 
दूसरा व‍िकेट: यशस्वी जायसवाल आउट नांद्रे बर्गर (17), 23-2
तीसरा विकेट: शुभमन गिल आउट नांद्रे बर्गर (2), 3-24

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

साउथ-अफ्रीका भारत सीरीज में बनने जा रहे ये रिकॉर्ड 

यह सीरीज कई ख‍िलाड़‍ियों के लिए ऐत‍िहास‍िक होने वाली है. अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बनने से 11 विकेट दूर हैं. अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

वहीं विराट कोहली (51.35) दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में 50 से अधिक एवरेज रखने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज (न्यूनतम पांच पारियां) हैं.  सचिन तेंदुलकर 46.44 के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

वहीं विराट ने भारत की ओर से दोनों देशों की सीरीज में 14 मैचों में 1236 रन बनाए हैं. विराट- के पास राहुल द्रव‍िड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. राहुल द्रव‍िड़ के दोनों देशों की सीरीज में 14 मैचों में 1236 रन है. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सच‍िन तेंदुलकर के नाम है. सच‍िन ने 25 टेस्ट मैचों में 1741 रन बनाए हैं. 

विराट के इतर शुभमन गिल 1000 टेस्ट रन से 34 रन पीछे हैं.  वहीं कप्तान रोहित के पास धोनी और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है. रोहित 77 छक्के टेस्ट में लगा चुके हैं. इस मामले में पहले नंबर पर भारत की ओर से नंबर 1 वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 90 छक्के अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं. दूसरे नंबर पर धोनी हैं, पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए हैं. यानी दो छक्का लगाते ही रोहित माही को पीछे छोड़ देंगे.

केशव महाराज को ह्यू टेफील्ड के 170 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ने और टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफल  स्पिनर बनने के लिए 13 विकेट की जरूरत है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में 3000 पूरे करने के लिए बावुमा को तीन और रनों की जरूरत है