Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने मचाया साउथ अफ्रीका में कत्लेआम, टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान टीम को रौंदा

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने मचाया साउथ अफ्रीका में कत्लेआम, टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान टीम को रौंदा
Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जोरदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद दिया. 

Arshdeep Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की है. पहले खेलते हुए मेजबान टीम मात्र 116 रन पर निपट गई. इसमें से भी 7 विकेट केवल 58 रन तक गिर चुके थे.

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने करियर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. अब अर्शदीप भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल करने का कारनामा दर्ज हो.

इससे पहले किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका में अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलकर नहीं किया था. मैच में अर्शदीप ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 37 रन देकर 5 विकेट लिए.

अर्शदीप सिंह के अलावा मैच में आवेश खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. 
वैसे, अर्शदीप भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया हो. अर्शदीप से पहले आशीष नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे तो वहीं, 2018 में युजवेंद्र चहल ने सेंचुरियन में अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल किए थे. 

अर्शदीप ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया है. इससे पहले भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन अर्शदीप और आवेश ने कहर बरपाकर अफ्रीकी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.

बता दें कि भारत के सामने साउथ अफ्रीकी टीम केवल 116 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप ने 5, आवेश खान ने 4 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए.

इससे पहले भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ. शुरू से ही दोनों भारतीय गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की जिसके कारण आखिर में पूरी टीम 116 रन ही बना सकी.