Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा, संजू सैमसन ने शतक ठोककर सही वक्त पर बचाया अपना करियर

IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा, संजू सैमसन ने शतक ठोककर सही वक्त पर बचाया अपना करियर
IND vs SA ODI Series: इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज पर अंतिम मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने 78 रनों से ये मैच जीता है.

India vs South Africa: टी20 के बाद भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज भी समाप्त हो गई है. तीन मैचों की ये सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की है. भारत ने कल खेले गए एकतरफा निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मैच को 78 रनों से अपने नाम कर लिया.

सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में संजू सैमसन ने दबाव में शतक ठोका और भारत को मैच में वापसी दिलाई. वहीं गेंदबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित किया.

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

अर्शदीप सिंह ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 10 विकेट चटकाए. मैच की बात करें तो आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया.

भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए, सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रन बनाए. रिंकू सिंह ने अहम योगदान देते हुए 27 गेंदों पर 38 रन ठोक डाले.


साउथ अफ्रीका की ओर से ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं नांद्रे बर्गर ने दो विकेट लिए. जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.5 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. टोनी डि जॉर्जी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 81 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एडेन मार्करम ने 36 रन बनाए.

अर्शदीप सिंह ने 9 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरे मैच में उनके खाते में एक विकेट गया था. पूरी सीरीज के दौरान अर्शदीप को अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.

संजू के शतक ने करियर को दी जान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

वहीं वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ 26 दिसंबर को शुरू होगी.

कल खेले गए मैच में संजु सैमसन के बल्ले से शतक निकला और इस मैच से उनके क्रिकेट करियर को एक नई दिशा मिलेगी क्योंकि पिछले काफी समय से संजु आउट ऑफ फार्म थे और उनके करियर को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.