Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

India VS South Africa: सूर्यकुमार के शतक के बाद साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने 1-1 से बराबर की टी20 सीरीज

India VS South Africa: सूर्यकुमार के शतक के बाद साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारत ने 1-1 से बराबर की टी20 सीरीज
South Africa vs India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपने चीर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में चौके छक्के लगाए.

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका: भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में जहाँ लगातार फेल रहे हैं वहीं टी20 फॉर्मेट में उनका जलवा कायम है.

वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी खराब बल्लेबाजी को कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन नहीं भूल सकता, लेकिन टी20 की रैंकिंग में वो आज भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.

जिन गेंदबाजों के खिलाफ वह वनडे में एक एक रन के लिए तरसते दिखाई देते हैं उनको वो टी20 में अपनी मर्जी से छक्के-चौके मारते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने कुल मिलाकर अपना चौथा टी20 शतक ठोक दिया है जिसके सहारे भारत ने साउथ अफ्रीका को अंतिम टी20 में हराकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है.


शतकीय पारी में सूर्या ने मारे 8 छक्के और 7 चौके

सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट खोए थे. टीम दबाव में थी. लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके मारे.

मैदान का कोई कोना नहीं बचा जहां सूर्या ने शॉट नहीं खेले. उन्होंने फाइन लेग से लेकर मिड विकेट, मिड ऑन, लॉन्ग ऑप, लॉन्ग ऑन और कवर की तरफ छक्के मारे. वहीं थर्ड मैन से लेकर लॉन्ग ऑन के बीच 7 चौके मारे.


पहली 29 गेंद पर बनाए सिर्फ 35 रन

सूर्यकुमार यादव शुरुआत में खुलकर नहीं खेल पा रहे थे. फेहलुकवायो की धीमी गेंद खेलने में उन्हें परेशानी हो रही थी. एक समय सूर्या के बल्ले से 29 गेंद पर सिर्फ 35 रन निकले थे.

लेकिन इसके बाद लगातार 4 गेंद पर 22 रन ठोक दिए. इस दौरान अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने आखिरी 27 गेंदं पर 65 रन मारे. शतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए.

भारत की बड़ी जीत

कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये. सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है.

स्कोरकार्ड

भारत 201/7
साउथ अफ्रीका 95