Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

NZ vs PAK: फिन एलेन ने निकाला पाकिस्तानी गेंदबाजी का कचूमर, तूफानी शतक के साथ टीम को सीरीज में किया 3-0 से आगे

NZ vs PAK: फिन एलेन ने निकाला पाकिस्तानी गेंदबाजी का कचूमर, तूफानी शतक के साथ टीम को सीरीज में किया 3-0 से आगे
NZ vs PAK: एकबार फिर पाकिस्तान के नए कप्तान को जख्म देते हुए फिन एलेन (Finn Allen) ने धमाकेदार शतक ठोक दिया. मैच को न्यूजीलैंड ने 45 रन से जीत लिया और इस तरह 5 मैच की सीरीज में अब कीवी टीम 3-0 से आगे हो गई है.

NZ vs PAK:  पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से धुलने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. आपको याद दिला दें की पाक टीम पहले दोनों मैच हार चुकी थी और ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच जोकी डुनेडिन में खेला जा रहा था, पाकिस्तान के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण था.

लेकिन इस मैच में भी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने अपने करियर की अबतक की सबसे बड़ी 137 रनों की पारी खेली.

उनकी पारी ने एकबार फिर सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेहाल कर दिया. उनकी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 224 रन ठोक दिए और अंत में मैच को 45 रन से जीत लिया. 

एलेन ने मात्र 48 गेंद पर ठोका तेज शतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 62 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा शतक है. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 5 चौके और 16 छक्के मारे. उन्होंने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की. एक समय 6 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन फिर गियर बदल दिया. 26 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरा किया.

टी20 में एलेन के नाम छक्कों का रिकॉर्ड

फिन एलेन ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के मारे थे.

अब एलेन ने उनकी बराबरी कर ली है. 137 रनों में कीवी ओपनर ने 116 रन बाउंड्री से बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी कीवी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम (123) के नाम था.


पाकिस्तान को एकबार फिर मिला मुश्किल लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 224 रन बनाए. एलेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम सिफर्ट के बल्ले से 31 रनों की पारी निकली. ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन बना लेकिन 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. पाकिस्तान 5 मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी है. सीरीज में बने रहने के लिए उसे किसी भी कीमत पर जीत चाहिए.