Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

NZ vs PAK: फिर जमकर पिटे विश्व के सबसे तेज गेंदबाज! नया कप्तान नहीं बदल पाया पाकिस्तान की किस्मत

NZ vs PAK: फिर जमकर पिटे विश्व के सबसे तेज गेंदबाज! नया कप्तान नहीं बदल पाया पाकिस्तान की किस्मत
NZ vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में करारी शिकस्त झेल चुकी पाक टीम अब न्यूजीलैंड में है और यहाँ पहले ही टी20 में कीवी बल्लेबाजों ने फिर से पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी हैं. 

NZ vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के बाद उसके पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में भी पाकिस्तान के तथाकथित विश्व के सबसे तेज गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ गई हैं. आज 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन ठोक डाले.

डेरील मिचेल ने शानदार 61 रन मात्र 27 गेंद में ठोककर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर दिया. इसके अलावा कप्तान विलियमसन ने भी 57 रन की पारी 42 गेंद में खेल डाली.

आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 3-0 से गँवाने के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है.

5 मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस मैच से शाहीन अफरीदी के कप्तानी का डेब्यू भी हो रहा है. वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उसके बाद शाहीन अफरीदी को कमान मिली. अफरीदी ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी लेकिन उनकी ही कुटाई हो गई.

शाहीन को एक ओवर में 5 बाउंड्री

शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 5 बाउंड्री मार दिए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी को छक्का मारा. शाहीन यॉर्कर मारने की कोशिश में हाफ वॉली दे बैठे. एलेन नए एक हाथ से छक्का जड़ दिया. इसके बाद एलेन ने लगातार 3 गेंद पर तीन चौके मारे.

दूसरी गेंद मिड ऑफ, तीसरी शॉर्ट फाइन लेग और चौथी कवर की दिशा में चौके के लिए गई. ओवर की 5वीं गेंद पर फिन एलेन ने छक्का मार दिया. शाहीन अफरीदी एक बार फिर यॉर्कर चूक गए और गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए चली गई. आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं बना. इस तरह शाहीन ने ओवर में 24 रन खर्च किए.

पहले ओवर में लिए विकेट का नहीं मिला पाक को फायदा

शाहीन अफरीदी की अपने दूसरे ओवर में कुटाई हुई लेकिन पहला ओवर उन्होंने कमाल का डाला था. ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने डेवोन कॉन्वे को आउट कर दिया.

गेंद की गेंद को कॉन्वे ने ड्राइव करने की कोशिश की. वह बॉल कंट्रोल नहीं कर पाए और बल्ले में लगने के बाद सीधे शॉट कवर के हाथों में चली गई. पहले ओवर में शाहीन अफरीदी के खिलाफ सिर्फ एक ही रन बना था. लेकिन दूसरे ओवर में फिन एलेन ने उनकी बखिया उधेड़ दी.