Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

PAK Vs AUS: दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर फिर खेल में लौटा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने खोए 6 विकेट, देखें ताजा स्कोर

PAK Vs AUS: दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर फिर खेल में लौटा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने खोए 6 विकेट, देखें ताजा स्कोर
PAK Vs AUS: पाकिस्तान को उसके गेंदबाजों ने दूसरे दिन अच्छी वापसी करवाई थी और ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए 7 विकेट जल्दी निकालकर टीम को मैच में आगे कर दिया था, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला फिर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में दिखने लगा है.

PAK Vs AUS: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 318 रनों पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को कल के स्कोर तीन विकेट पर 187 रनों से आगे शुरू किया.

आज सुबह के पहले सत्र में 204 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट शाहीन अफरीदी ने ट्रेविस हेड के रूप में पाकिस्तान को दिलवा दिया, हेड 17 रन पर पवेलियन लौटे.

इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी कल के स्कोर में कुछ रन और जोड़कर 63 रन बनाकर आउट हो गए. लबुशेन को जमाल ने शफीक के हाथों कैच आउट कराया.

उस्मान ख्वाजा ने 42, मिचेल मार्श ने 41, डेविड वॉर्नर ने 38 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाकर आउट हुए. शेष बल्लेबाज दहाई अंक में भी स्कोर नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 318 रन पर सिमट गई.

इससे पहले कल तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 187 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने तीन विकेट मिले, वही मीर हामजा और हसन अली, शाहिन शाह अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए 1आगा सलमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया.

वहीं, पहली पारी में पाकिस्तान का स्कोर दिन का खेल समाप्त होने के समय 6 विकेट पर 194 रन था. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 62 रन अब्दुला शफीक ने बनाए हैं तो कप्तान शान मसूद ने भी 54 रन का योगदान दिया. खेल समाप्ति के समय रिजवान 29 रन बनाकर नाबाद थे. पाक टीम अभी भी पहली पारी में 124 रन पीछे है. 

पाक टीम का फिर बना मजाक, लूटा दिए खूब एक्स्ट्रा रन

दरअसल, पाकिस्तान टीम के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 96.5 ओवर खेले और 318 रन बोर्ड पर लगा दिए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पारी से अगर एक्सट्रा के रन हटा दें, तो कंगारू सिर्फ 266 रन पर ढेर हो जाते.

ऑस्ट्रेलिया की पहला पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक्सट्रा से 52 रन दिए जिसमें 15 वाइड, 15 लेग बाय, 2 नो बॉल और 20 बाय के रन शामिल हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 63 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए. इसके बाद एक्सट्रा से ही पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा रन दिए. पाकिस्तान ने खुद ही अपनी गेंदबाजी का मजाक बना रखा है.