Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

PAK vs AUS: डेव‍िड वॉर्नर ने रचा इत‍िहास, पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 187 रन

PAK vs AUS: डेव‍िड वॉर्नर ने रचा इत‍िहास, पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 187 रन
Australia vs Pakistan, 2nd Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वार्नर सभी फॉर्मेट में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर रन बनाने के मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल गए. अब उनसे आगे केवल रिकी पोंट‍िंग हैं और दोनों के बीच काफी रनों का अंतर है.

David Warner, Aus vs Pak 2nd Boxing day Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से आगे है.

इस 'बॉक्स‍िंग डे' मैच (Boxing Day) में पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश से प्रभावित रहे पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं.

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 38 रन की पारी खेली तो उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ एकबार फिर संघर्ष करते दिखे और मात्र 26 रन बना सके. लबुशेन 44 और ट्रेविस हेड खेल समाप्ति पर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे.

डेविड वार्नर के नाम हुआ एक खास रिकॉर्ड

जैसा की हमने कहा इस मैच में अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बना सके. लेकिन उन्होंने अपनी पारी के दौरान स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं अब वो उनसे आगे केवल रिकी पोटिंग हैं. दरअसल, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाध‍िक रन बनाने का मामला है. 

बॉक्स‍िंग डे के तहत हुए इस मैच में डेव‍िड वॉर्नर किस्मत के धनी भी रहे, जब उनका एकदम हलुआ कैच पारी के तीसरे ओवर में ही छूट गया.

शाहीन आफरीदी की गेंद पर अब्दुल्लाा शफीक ने  बेहद आसान कैच टपका दिया. उस समय वॉर्नर महज 2 ही रन बना सके थे. लेकिन वॉर्नर ने इसके बाद अपनी पारी आगे बढ़ाई, पर वो उसे ज्यादा लंबी ना कर सके.


वॉर्नर आगा सलमान की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमा बैठे, पर उन्होंने आउट होने से पहले उस्मान ख्वाजा (42) संग 90 रनों की पार्टनरश‍िप की. वहीं इस मैय के दौरान वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 18,496 अंतरराष्ट्रीय रनों के रिकॉर्ड को पीछे दिया.

ऑस्ट्रेलिया के स्टाइल‍िश बल्लेबाज वॉर्नर के इंटरनेशनल रनों की संख्या अब 460 पारियों में 18,502 रन हो गई है. अब वो रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 27,368 रनों से पीछे हैं.

अपनी इस पारी से वॉर्नर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई रन पाने वालों की सूची में दूसरे स्थान आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के पहले 187/3 का स्कोर खड़ा किया. मार्नस लॉबुशेन 44 और ट्रेव‍िस हेड 9 रन बनाकर ट‍िके हुए थे.