Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

PAK Vs AUS : पाकिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया को 318 पर रोका, बल्लेबाजी में भी दिखाया दम, जानें ताजा स्कोर

PAK Vs AUS : पाकिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया को 318 पर रोका, बल्लेबाजी में भी दिखाया दम, जानें ताजा स्कोर
PAK Vs AUS: तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जो की मेलबर्न में खेला जा रहा है, अपने तेज गेंदबाजों के सहारे पाकिस्‍तान टीम ने अच्छी वापसी की है.ऑस्‍ट्रेलिया के कल बचे हुए सात विकेट दूसरे दिन महज 131 रन जोड़ सके और पूरी टीम लंच के पहले 318 रन पर सिमट गई. 

PAK Vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट में जो की मेलबर्न में खेला जा रहा है. टेस्‍ट के दूसरे दिन भ्रमणकारी पाकिस्तान को उसके गेंदबाजों ने वापसी करवा दी है.

पाक टीम ने अपने तेज गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के बल पर (Pakistan Vs Australia) वापसी की है.पाकिस्‍तान टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के कल के बाकी बचे सात बैटरों को मैच के दूसरे दिन, बुधवार को महज 131 रन जोड़ने दिए और पूरी टीम को लंच के पहले 318 रन पर समेट दिया.

तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal)ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. बता दें, बारिश से प्रभावित पहले दिन मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया टीम का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 187 रन था और वह अच्‍छी स्थिति में नजर आ रही थी.

मैच के दूसरे दिन, ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया.पहले दिन के नाबाद बल्‍लेबाजों मार्नस लबुशेन और ट्रेविस हेड ने दिन के दूसरे ही ओवर में टीम को 200 रन तक पहुंचा दिया लेकिन इसके तुरंत बाद टीम को हेड (17) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍हें शाहीन अफरीदी ने आगा सलमान से कैच कराया. टीम के 204 के स्‍कोर पर हेड आउट हुए.

इसके बाद लबुशेन ने मिचेल मार्श के साथ पांचवे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. ऐसे समय जब टीम की बैटिंग फिर सेट होती नजर आ रही थी, आमिर जमाल ने लुबेशन (63) को अब्‍दुल्‍ला शफीक से कैच कराकर टीम को अहम सफलता दिलाई.

सेट बैटर लबुशेन (Marnus Labuschagne)के आउट होने के बाद मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाते रही. मिचेल मार्श (41)टीम के दूसरे टॉप स्‍कोरर रहे. पूरी टीम पहले सेशन में ही 96.5 ओवर्स में 318 रन बनाकर आउट हो गई.

पर्थ में अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में पहली पारी में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली भी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे.


ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 141 रन बना लिए हैं, इस समय शान मसूद 53 और साउद शकील 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब्दुला शफीक ने जहां 62 रन बनाए तो बाबर आजम एकबार फिर फ्लॉप रहे और केवल 1 रन बनाकर वापस लौट गए.

तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान इस समय 0-1 से पीछे है. पर्थ का पहला टेस्‍ट मेजबान टीम ने 360 रनों से जीता था. सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 3 जनवरी 2024 से खेला जाना है.